live
S M L

MERRY CHRISTMAS 2018: इस अवसर पर लोगों को भेजें ये खास मैसेज, खुश हो जाएगा दिल

वैसे बधाई संदेश केवल दूर वालों को ही नहीं भेजे जाते हैं, ये दूर हो या पास, सबको भेंजे जा सकते हैं

Updated On: Dec 24, 2018 01:49 PM IST

FP Staff

0
MERRY CHRISTMAS 2018: इस अवसर पर लोगों को भेजें ये खास मैसेज, खुश हो जाएगा दिल

विभिन्न सोशल मीडिया के आ जाने के बाद से लगभग सभी त्योहारों पर लोग व्हॉट्सएप, मैसेंजर का इस्तेमाल कर एक दूसरे को बधाई देते हैं. लगभग 150 करोड़ लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला व्हाट्सएप, इंस्टैंट मैसेजिंग एप क्रिसमस पर बधाई मैसेज भेजने का एक बड़ा साधन बन गया है. दरअसल, कुछ वक्त पहले ही व्हाट्सएप ने स्टिकर फीचर जारी किया है. क्रिसमस के मौके पर भी व्हाट्सएप स्टिकर का इस्तेमाल लोग जमकर करेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप कस्टम स्टिकर भेज सकते हैं. वैसे बधाई संदेश केवल दूर वालों को ही नहीं भेजे जाते हैं, ये दूर हो या पास, सबको भेंजे जा सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ लविंग मैसेज, जो आप अपने प्रिय लोगों को भेज सकते हैं, खास बात ये है कि ये मैसेज इस वक्त ट्विवटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं-

ये रहे कुछ खास क्रिसमस मैसेज-

क्रिसमस का उमंग और उत्साह हमेशा आपके जीवन को खुशियों से सराबोर रखे मैरी क्रिसमस

जीवन में लाए खुशियां अपार....

जीवन में लाए खुशियां अपार सांता क्लॉज आए आपके द्वार शुभकामना हमारी करें स्वीकार क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं

क्रिसमस आया क्रिसमस आया

क्रिसमस आया क्रिसमस आया, बच्चों का है मन ललचाया. सांता क्लॉज आएंगे, नए खिलौने लाएंगे. सांता क्लॉज ने दी आवाज, एनी आओ, पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ, यीशु के ये याद का दिन है, बच्चों का ये प्यार का दिन है.

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम क्रिसमस का हम सब करे वेलकम.

न कार्ड भेज रहा हूं

न कार्ड भेज रहा हूं न कोई फूल भेज रहा हूं सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको क्रिसमस की शुभकामना भेज रहा हूं.

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है...

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है सितारों ने आसमान को सजाया है लेकर तोहफा अमन और प्यार का देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi