14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's day) के साथ-साथ एक और बात भी होती है. 14 फरवरी मधुबाला का जन्मदिन होता है. वैसे मधुबाला (Madhubala) की पैदाइश को ये तारीख पूरी तरह से सूट करती है.
मधुबाला की खूबसूरती के बारे में पिछली तीन पीढ़ियों से बहुत कुछ लिखा जा चुका है. एक लाइन में कहें तो वो बिलकुल वैसी थीं जैसा उन्हें होना चाहिए. टाइमलेस ब्यूटी, एजिंग विद ग्रेस और ऐसे तमाम तमगे उनपर सूट करते हैं.
ये मधुबाला ही थी जिसके लिए कोई सलीम बादशाह अकबर के सामने कहे कि हमारा दिल भी कोई आपका हिंदुस्तान नहीं.
ये मधुबाला ही थीं जो बांदी होकर भी बादशाह के गुनाह माफ कर सकती हैं.
मधुबाला के बारे में कई किंवदंतियां हैं. उनका निकाह दिलीप साहब के साथ मुकम्मल नहीं हो पाया. मुंबई का सु्ल्तान कहा जाने वाला हाजी मस्तान उनका इतना बड़ा दीवाना था कि उसने मधुबाला जैसी दिखने वाली एक दूसरी हीरोइन से शादी की थी.
मधुबाला के पिता बहुत सख्त थे. इतने कि वो स्कूल नहीं जा पाईं. कमाई करने के लिए खाना पीना छूट जाना आम था.
मधुबाला की सोशल लाइफ न के बराबर थी. हालांकि मधुबाला ने घर में रहकर काफी कुछ सीखा था और 18 की होने से पहले ही वो फर्राटेदार अंग्रेजी में बोलती थीं.
मधुबाला को एक समय हॉलीवुड की थिएटर मैगज़ीन ने दुनिया का सबसे बड़ा स्टार कहा था. मज़ेदार बात है कि मधुबाला जीवन में कभी बेवर्ली हिल्स नहीं जा पाईं. हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने कुल 70 फिल्में कीं. इनमें से महज 15 ही हिट या सुपरहिट हुई हैं.
मधुबाला को दिल की बीमारी थी. पिता के उन्हें किसी मशीन की तरह इस्तेमाल करने का सबसे बुरा असर उनकी सेहत पर पड़ा. दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार के साथ शादी कर ली.
मधुबाला स्टार थीं और किशोर न्यूकमर. इसके साथ ही किशोर के तब तक दो तलाक हो चुके थे. इस रिश्ते को लेकर भी तमाम कहानियां हैं. मधुबाला बीमार थीं और कहते आखिरी समय में शीशा देखने तक से डरती थीं.
23 फरवरी 1969 को मधुबाला उसी फ्रेम में हमेशा के लिए कैद हो गईं, जिसमें हम उन्हें देखते हैं. एक लड़की भीगी भागी सी, हाल कैसा है जनाब का, आएगा आने वाला जैसे खूबसूरत गानों को पर्द पर खूबसूरती से उतारने वाली मधुबाला.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.