आज की कहानी की शुरूआत एक सवाल से करते हैं. क्या आप जानते हैं कि लता मंगेशकर ने जब पहली बार ऑल इंडिया रेडियो के लिए रिकॉर्डिंग की थी तो कौन सा शास्त्रीय राग गाया था. इस सवाल का जवाब देने के लिए आपको लता मंगेशकर के बचपन में ले चलते हैं. यह उस समय की बात है जब लता मंगेशकर की उम्र सिर्फ 11-12 साल थी. संगीत की विधिवत शिक्षा लेते हुए उन्हें करीब 5 साल बीत चुके थे. जाने-माने नाट्यकर्मी और संगीतकार पिता दीनानाथ मंगेशकर की देख-रेख में लता मंगेशकर ने कई मुश्किल राग बचपन में ही सीख लिए थे.
लता मंगेशकर जब 9 साल से भी कम उम्र की थीं तो अपने पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की नाट्यमंडली में काम करना शुरू कर चुकी थीं. पंडित दीनानाथ मंगेशकर की नाटक कंपनी का नाम था- बलवंत संगीत मंडली. पहली बार वो अपने पिता के साथ जिस नाटक के लिए मंच पर उतरीं उसका नाम था- सौभद्र. लता मंगेशकर को उनकी मां ने बड़े जतन से सजा धजा कर स्टेज पर भेजा था. कहते हैं कि उस दिन जब लता मंगेशकर ने नारद बनकर मंच पर गीत गाया तो पूरी पब्लिक उन्हें देखती और सुनती रह गई. कहा जाता है कि लोगों की जुबां पर उसी दिन आ गया था- वंस मोर, वंस मोर.
इसके बाद 1940 के आस-पास लता मंगेशकर को पहली बार नई दिल्ली ऑल इंडिया रेडियो से बुलावा आया. तब लता मंगेशकर 10 साल की उम्र पार कर चुकी थीं. 10 साल की उम्र तो बच्चियों की ही होती है. लता मंगेशकर की उस रिकॉर्डिंग के लिए उनके पिता भी साथ में दिल्ली आए. लता मंगेशकर ने जब ऑल इंडिया रेडियो का माइक संभाला तो पहली बार गाया, शास्त्रीय राग खंभावती. लता मंगेशकर की गाई राग खंभावती की वो रिकॉर्डिंग तो मौजूद नहीं है लेकिन इस राग के बारे में समझाने के लिए आपको महान गायिका केसरबाई का गाया राग खंभावती सुनाते हैं.
राग खंभावती की कहानी हम फिल्मी गानों की जुबानी इसलिए नहीं सुना रहे हैं क्योंकि इस शास्त्रीय राग की जमीन पर तैयार फिल्मी गानों का कोई साक्ष्य नहीं मिलता. बावजूद इसके यह राग इसलिए बहुत अहम है क्योंकि असल मायनों में यह पहला और आखिरी राग है जो लता मंगेशकर ने रेडियो के लिए रिकॉर्ड किया था. ऐसा इसलिए क्योंकि 1941 में हुई इस रिकॉर्डिंग के अगले ही साल यानी 1942 में लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर का असमय निधन हो गया. पंडित दीनानाथ मंगेशकर की मौत जब हुई तब उनकी उम्र सिर्फ 41-42 साल की थी. कहा जाता है कि पंडित दीनानाथ मंगेशकर को मुफलिसी के दिनों में शराब की बुरी लत लग गई थी. जो धीरे-धीरे उनकी जिंदगी को खा गई.
खैर, पिता के जाने के बाद लता मंगेशकर के सामने अपने परिवार को चलाने की जिम्मेदारी आ गई. इसके बाद उन्होंने रेडियो के लिए कोई रिकॉर्डिंग नहीं की. इस दुखद किस्से से बाहर निकलने के लिए आपको राग खंभावती की एक शानदार रचना सुनाते हैं. जिसे गाया है कव्वाली के सम्राट कहे जाने वाले कलाकार उस्ताद नुसरत फतेह अली खान ने. पाकिस्तान के इस शानदार फनकार से जुड़ा एक और दर्दनाक किस्सा यह भी है कि नुसरत साहब भी सिर्फ 48-49 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए थे.
राग खंभावती का फिल्मी संगीत में इस्तेमाल ज्यादा नहीं हुआ है. 1958 में रिलीज हुई फिल्म अमरदीप में लता मंगेशकर ने एक गाना गाया था, जिसके बोल थे- देख हमें आवाज ना देना ओ बेदर्दी जमाने. यह गाना राग खंभावती की जमीन पर तैयार किया गया था. जिसके संगीतकार थे सी रामचंद्र. इसके अलावा 1952 में रिलीज फिल्म दाग में लता जी की ही आवाज में एक गाना और था जो इसी राग की जमीन पर था. बोल थे- प्रीत ये कैसी बोल री दुनिया. इस फिल्म के निर्देशक थे अमीय चक्रवर्ती और संगीत शंकर जयकिशन ने तैयार किया था. इन फिल्मी गानों के अलावा इसी राग की जमीन पर कुछ गाने मराठी फिल्मों में भी तैयार किए गए. जिन्हें आशा भोंसले ने गाया था. फिलहाल आप राग खंभावती की जमीन पर तैयार किए गए लता मंगेशकर की आवाज में 2 फिल्मी गाने सुनिए.
राग खंभावती के किस्से को आगे बढ़ाने के लिए आपको इस राग के शास्त्रीय पक्ष के बारे में बताते हैं. राग खंभावती खमाज थाट का राग है. इस राग की जाति संपूर्ण षाढव है. इस राग में वादी स्वर ‘म’ और संवादी संवर ‘स’ है. वादी और संवादी स्वर के बारे में हम आपको बताते आए हैं जैसे शतरंज के खेल में बादशाह और वजीर सबसे अहमियत रखते हैं वैसे ही किसी भी राग में वादी और संवादी स्वर का महत्व सबसे ज्यादा होता है. राग खंभावती को गाने-बजाने का समय रात का पहला प्रहर है. इस राग में ‘नी’ को छोड़कर बाकी सभी स्वर शुद्ध इस्तेमाल किए जाते हैं. ‘नी’ कोमल लगता है. इस राग में ज्यादातर ठुमरी और ख्याल गायकी होती है. ख्याल गायकी में ज्यादातर मौकों पर छोटा ख्याल राग खंभावती में गाया जाता है. इस राग में विलंबित ख्याल कम ही सुना जाता है. शास्त्रीय राग मांड, खमाज और सिंदूरा इस राग से मिलते-जुलते राग हैं. आइए आपको राग खंभावती का आरोह-अवरोह और पकड़ बताते हैं. आरोह- सा, रे म प ध नी S ध सां अवरोह- रें सां नी ध प, ध म प ग म सा पकड़- रे म प ध सां, नी ध प, ध म प ग म सा
शास्त्रीय रागों की कहानियों पर आधारित इस सीरीज में हम हमेशा किस्से कहानियों के साथ-साथ राग की शास्त्रीयता पर बातचीत करते हैं. आपके साथ कुछ ऐसे दिग्गज शास्त्रीय कलाकारों के वीडियो क्लिप साझा करते हैं जिससे आपको राग की अदायगी का अंदाजा लगे. आज का राग खंभावती है, इसलिए आपको 2 वीडियो दिखा रहे हैं. पहला वीडियो भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज कलाकार भारत रत्न से सम्मानित किराना घराने के पंडित भीमसेन जोशी का है. दूसरे वीडियो में आपको किशोरी ताई राग खंभावती गाती दिखेंगी. देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्मविभूषण से सम्मानित किशोरी अमोनकर जयपुर घराने की थीं. पिछले साल ही उनका निधन हुआ था.
राग खंभावती की कहानी में इतना ही. अगले हफ्ते एक और नई शास्त्रीय राग और उससे जुड़े किस्से कहानी लेकर आएंगे हम.
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.