live
S M L

सलमान से शीला तक किसे पसंद है लताजी का कौन सा गाना

लता मंगेशकर के जन्मदिन पर जानिए सितारों के प्रिय गाने

Updated On: Sep 28, 2017 11:00 AM IST

FP Staff

0
सलमान से शीला तक किसे पसंद है लताजी का कौन सा गाना

लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा की सबसे सम्मानित प्ले बैक सिंगर हैं. आजादी के पहले अपना करियर शुरू करने वाली लता दीदी को हर पीढ़ी ने सुना और सराहा है. 28 सितंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर हमने अलग-अलग फील्ड के तमाम सितारों से पूछा कि उन्हें लता जी का कौन सा गाना पसंद है. आप भी सुनिए लता मंगेशकर के वो गाने जो आम और खास हर किसी की पसंद है.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लता मंगेशकर का सबसे पसंदीदा गाना 'अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम' है. वह बताती हैं कि बचपन में उन्हें अपने घर में यह गाना सुनाया जाता और ऐसी सीख दी जाती थी.

सुपर स्टार सलमान खान की पसंद है फिल्म वो कौन थी का लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो न हो. शेखर सुमन गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा की भी पसंद यही गाना है.

शबाना आज़मी को धर्मेंद्र शर्मिला टैगोर की फिल्म अनुपमा का कुछ दिल ने कहा बहुत पसंद है.

मधुर भंडारकर अपनी ही फिल्म पेज 3 का कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पे अपना फेवरेट बताते हैं.

सिंगर रेखा भारद्वाज फिल्म दस्तक से मदन मोहन कंपोजिशन माई री मैं का से कहूं को बहुत पसंद करती है.

एंकर, कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा जहां तक घटा चले अक्सर गुनगुनाती हैं.

एली अव्राम को फिल्म दिल अपना और प्रीत पराई का अजीब दास्तां है ये और आंधी फिल्म का तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं बहुत पसंद है.

जावेद जाफरी फिल्म रुस्तम सोहराब के गीत ए दिलरुबा, नजरें मिला को अपनी पसंद बताते हैं.

क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्टर सना खान और दोनों को ऐ मेरे वतन के लोगों  बहुत पसंद है. यह गाना तो ऐसा है, जिसने उस समय के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आंखों में आंसू ला दिए थे. उन्होंने लता मंगेशकर से कहा था कि बेटी, तूने मुझे रुला दिया.

शास्त्रीय संगीतकार साजन मिश्रा मुगल ए आज़म की लोकप्रिय बंदिश मोहे पनघट पर नंदलाल छेड़ गयो रे को अपनी पसंद बताते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi