live
S M L

Kiss day 2019: Kiss से जुड़ी ये दिलचस्प बातें क्या आप जानते हैं?

kiss-day-2019: क्या आप जानते है अब तक की सबसे लंबी 'किस' कौन सी है या कौन लोग हैं जो किस करने से डरते हैं. इस Kiss day पर पढ़िए Kiss से जुड़े कुछ ऐसे ही अनसुने फैक्ट्स

Updated On: Feb 13, 2019 08:35 AM IST

FP Staff

0
Kiss day 2019: Kiss से जुड़ी ये दिलचस्प बातें क्या आप जानते हैं?

लोग बेसब्री से वैलेटाइंस डे का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का ये इंतजार दो दिन बाद खत्म होने वाला है. लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले एक और दिन बाकी है जो वैलेंटाइन वीक का काफी खास दिन माना जाता है. ये है Kiss day. एक ऐसा दिन जिसके जरिए लोग अपने पार्टनर के प्रति प्यार जता सकते हैं. ऐसे में kiss day से पहले हम आपके लिए kiss से जुड़े ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स लेकर आए हैं जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए.

अब तक की सबसे लंबी किस

longest kiss

क्या आपको पता है अब तक की सबसे लंबी किस कौन सी है. दरअसल एक थाई कपल ने करीब 58 घंटे 35 मिनट और 58 सेकेंड की KISS की थी जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे लंबी किस के तौर पर दर्ज हुई है. इस कपल की ये किस 12 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चली. इस कपल का नाम था एक्काचई तिरानारात और लकसाना तिरानारात.

फ्रेंच किस

photo - Getty image

photo - Getty image

जब भी किस की बात होती है तो उसमें फ्रांस के लोगों की बात हमेशा होती है. कहते हैं एक पैशन से भरी किस कैसे की जाती है ये फ्रांस के लोगों से सीखना चाहिए. हालांकि फ्रेंच किस के पीछे जो थ्योरी है वो दुर्लभ थ्योरियों में से एक है. इस थ्योरी को फ्लोरेंटाइन किस के नाम से भी जाना जाता है. कहते है प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, जब अमेरिकी और ब्रिटिश सेना यूरोप से लौटी तो उन्होंने अपनी पत्नियों को बहुत भावुक तरीके से किस किया. इससे लोगों को विश्वास हो गया कि फ्रांस के लोगों ने किस करने में महारथ हासिल की हुई है.

किस का डर

kiss fear

एक तरफ जहां कुछ लोग kiss के जरिए अपना प्यार बेहतर तरीके से जता पाते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किस से डरते हैं. लोगों के इस डर को Philemaphobia भी कहा जाता है. सबसे ज्यादा ये डर पहली बार किस करने वालों में देखा जाता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस बात से डरते हैं कि किस करने से उनके मुंह में 80 मिलियन जर्म्स घुस सकते हैं और उन्हें बीमार कर सकते हैं.

ऑन स्क्रीन सहसे लंबी किस

View this post on Instagram

Elena Undone: #elenaundone #necarzadegan #tracidinwiddie

A post shared by boo (@boovision) on

क्या आपको पता है ऑन स्क्रिन की गई सबसे लंबी किस कौन सी है. दरअसल 2010 में एक फिल्म आई थी Elena Undone, जिसमें 2 महिलाओं ने ऑन स्क्रीन सबसे लंबी किस की थी. ये किस 3 मिनट 24म सैकेंड की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi