live
S M L

Happy Rose Day 2019: इन शायरियों के साथ करें अपने प्यार का इजहार

Happy Rose Day 2019: रोज डे पर अगर आप उन्हें गुलाब न भेज पा रहे हों तो, टेंशन न लें. उन खास लोगों को भेजें ये खास मैसेज

Updated On: Feb 07, 2019 11:18 AM IST

FP Staff

0
Happy Rose Day 2019: इन शायरियों के साथ करें अपने प्यार का इजहार

गुलाब प्यार की पहली निशानी होता है, तभी तो शायद प्यार के त्योहार वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से ही होती है. ऐसे में जो करीबी आपसे बहुत दूर हैं, और इस कारण से अगर आप उन्हें गुलाब न भेज पा रहे हों तो,टेंशन न लें. उन खास लोगों को भेजें ये खास मैसेज.

ये भी पढ़ें प्रपोज़ डे 2018: वैलेंटाइन वीक में इन गानों से करिए लड़की से इज़हार

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,                                          क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है,                                  जो इसे मसल कर फेंक देता है.

rose 1

आपके होटों पे सदा खिलते गुलाब रहें खुदा न करे आप कभी उदास रहें, हम आपके पास चाहे रहें ना रहें आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहें

rose6

कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है कब तक छिपाऊं दिल की बात उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है

red-rose

प्यार के इस त्योहार पर किसी खास से दिल का इकरार करना मत भूलिएगा.

rose56

अगर किसी से प्यार करते हो तो रोज डे पर गुलाब देना हरगिज मत भूलना. आखिर प्यार करते हो तो बताना तो बनता है. उस खास शख्स के लिए खास मैसेज.

Happy-Rose-Day-Quotes-For-Love

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi