नींद आने पर या ज्यादा थक जाने पर उबासी आना आम बात है लेकिन कुछ लोगों को जरूरत से ज्यादा उबासी आने लगती हैं. ऐसे में इसके बारे में थओड़ा सोचने की जरूरत है. जिन्हें हम आम बात समझते हैं या फिर ऐसा मानते हैं कि अधिकतर थकान, नींद पूरी ना होना या किसी काम में इंटरेस्ट नहीं हो रहा है इसलिए उबासी आ रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. उबासी का कनेक्शन हमारी हेल्थ से होता है. कई बार स्वास्थ्य से संबंधित समस्या होने के चलते उबासी ज्यादा आने लगती है. इसलिए आइए जानते हैं कि उबासी किस तरह की बीमारियों का संकेत देता है.
लीवर खराब होने की स्थिति में शरीर को बहुत ज्यादा थकावट होने लगती है. थकान महसूस होने पर उबासी आती है. ऐसे में जब भी आपको ज्यादा उबासी आने लगे तो अपने लीवर का चैकअप जरूर करवाएं. इसके अलावा बार-बार उबासी आना हाईपोथाइरॉयड होने का संकेत भी हो सकता है. शरीर में थाइरॉयड हॉर्मोन कम बनने पर ऐसा होता है.
कुछ रिसर्च में यह भी पता चला है कि ब्रेन स्टेम जख्म की वजह से ज्यादा उबासियां आने लगती हैं. पिट्यूटरी ग्लैंड दब जाने के कारण भी उबासी आती है. ऐसे में डॉक्टर से जरूर सलाह लें. इसके अलावा तनाव के कारण बीपी बढ़ जाता है और धड़कनों की गति कम हो जाती हैं. ऐसा होने पर ऑक्सीजन ब्रेन तक नहीं पहुंच पाता. इस स्थिति में उबासी के जरिए शरीर में ऑक्सीजन पहुंचती है. ऐसी हालत में ज्यादा उबासी आने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
ज्यादा उबासी आना डायबिटिज में हाइपोग्लाइसीमिया के शुरुआत का संकेत होता है. जब शरीर में ब्लड ग्लूकोस का स्तर कम हो जाता है तो उबासी आनी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं और आपको उबासी आ रही है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
चिकित्सकों का मानना है कि दिल और फेफड़ों की बीमारियों के कारण भी ज्यादा उबासी आती है. जब दिल और फेफड़े सही काम नहीं करते हैं तो अस्थमा की परेशानी होने लगती है.
नोटः अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है या फिर आप किसी बीमारी के पेशेंट हैं तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की