live
S M L

समझौते के समय इंदिरा सरकार को खबरदार करने अटल जी गए थे शिमला

अटल जी को शिमला में तब जनसभा की इजाजत नहीं मिली थी. 2 जुलाई 1972 की रात में हुए समझौते के बाद अटल जी ने कहा कि हमारी सरकार ने पाकिस्तान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया

Updated On: Sep 03, 2018 08:18 AM IST

Surendra Kishore Surendra Kishore
वरिष्ठ पत्रकार

0
समझौते के समय इंदिरा सरकार को खबरदार करने अटल जी गए थे शिमला

शिमला समझौते के समय जनसंघ अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष पीलू मोदी अपनी ओर से शिमला पहुंच गए थे. अटल जी जहां भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को खबरदार करने गए थे कि वे पाकिस्तानी राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ नरम रुख नहीं अपनाएं. दूसरी ओर पीलू मोदी अपने दोस्त ‘जुल्फी’ के साथ के अपने पुराने दिन याद कर रहे थे. साथ ही यह घोषणा कर रहे थे कि मैं जुल्फी पर किताब लिखूंगा.

अगले साल पीलू की किताब आ भी गई. उसका नाम है ‘जुल्फी माई फ्रेंड.’ याद रहे कि अमेरिका में पढ़ाई के दौरान जुल्फी और पीलू एक ही आवास में रहते थे. भारतीय सेना ने 1965 के युद्ध में जो उपलब्धि हासिल की, उसे 1966 के ताशकंद समझौते में गंवा दिया गया था. उसके विरोध में तब के केंद्रीय मंत्री महावीर त्यागी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. त्यागी का आरोप था कि हमने जीती हुई ऐसी जमीन पाकिस्तान को लौटा दी जिसके रास्ते पाकिस्तानी हमलावर अक्सर कश्मीर को निशाना बनाते हैं.

कहा गया कि वह इस्तीफा लाल बहादुर शास्त्री के रेल मंत्री पद से इस्तीफे से भी बड़ा था. ताशकंद की गलती न दोहराई जाए, इस कोशिश में अटल जी लगे हुए थे. अंततः वे विफल ही रहे. हालांकि उससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने तब शिमला के जैन हॉल में बैठक की. प्रेस सम्मेलन भी किया. उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से अपील की कि वे सैनिकों के बलिदान को न गवाएं. पर ऐसा न हो सका.

कश्मीर समस्या तो सजीव बनी ही रहेगी: अटल जी

अटल जी को शिमला में तब जनसभा की इजाजत नहीं मिली थी. 2 जुलाई 1972 की रात में हुए समझौते के बाद अटल जी ने कहा कि हमारी सरकार ने पाकिस्तान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. क्योंकि दोनों देशों के बीच विद्यमान विवादों पर कोई समझौता न होने पर भी भारतीय सेना हटा लेने का निर्णय हो गया. कश्मीर समस्या तो सजीव बनी ही रहेगी.

युद्ध में हुई क्षति, विभाजन के समय के कर्ज, विस्थापितों की संपत्ति के मामले भी फिर टाल दिए गए. इसके विपरीत राष्ट्रपति भुट्टो दो लक्ष्य लेकर वार्ता में शामिल हुए थे. एक, युद्ध में खोए भूभाग की वापसी और दूसरा युद्धबंदियों की रिहाई. दानों में वे सफल रहे.

हालांकि विदेश मंत्री सरदार स्वर्ण सिंह ने कहा कि पाकिस्तान 69 वर्ग मील भारतीय क्षेत्र खाली करेगा. भारत 5139 वर्ग मील पाकिस्तानी इलाका. हमने उदारता का परिचय दिया है.साथ ही यह तय हुआ कि अब दोनों देश अपने विवाद परस्पर बातचीत से हल करेंगे.

ये भी पढ़ें: वी वी गिरि: जब सुप्रीम कोर्ट में खुद हाजिर हुए थे पूर्व राष्ट्रपति

पर उधर चर्चा रही कि इंदिरा जी भुट्टो के सिर्फ मौखिक आश्वासनों पर ही मान गईं. भुट्टो ने कहा था कि हम कश्मीर के बारे में बाद में ठोस कदम उठाएंगे. पर पाकिस्तान लौट कर भुट्टो बदल गए. याद रहे कि 1971 के बंगला देश युद्ध के बाद शिमला समझौता हुआ था.

पाकिस्तान के करीब 90 हजार युद्धबंदी भारत में थे. उन्हें छुड़ाना भुट्टो का सबसे बड़ा उद्देश्य था. इसको लेकर पाकिस्तान में वहां की सरकार की जनता फजीहत कर रही थी. पर पीलू मोदी अपनी पुस्तक लायक सामग्री हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने टुकड़ों में अपने लंगोटिया यार ‘जुल्फी’ से कुल 11 घंटे तक बातचीत की.

1971_Instrument_of_Surrender

भुट्टो से पीलू मोदी की 11 घंटे की मुलाकात

दिल्ली लौटने के बाद पीलू मोदी ने भुट्टो के बारे में कई बातें बताईं. पत्रकारों ने पीलू से भुट्टो के बारे में जो सवाल किए, उनमें अधिकतर सवाल गैर राजनीतिक थे. पीलू के अनुसार शिमला शिखर वार्ता के बारे में उन दिनों किसी को यह पता नहीं चल रहा था कि भीतर क्या हो रहा है. दोनों देशों के नेताओं ने शिमला से वापस जाने के बाद ही अपने मुंह खोले.

पीलू मोदी ने बताया कि भुट्टो बुद्धिमान, तीखा और जज्बाती इंसान है. तैश में आ जाने की उसकी पुरानी आदत है. लेकिन वह दिल का बुरा नहीं है. भुट्टो के सिर पर समाजवाद का भूत सवार है. वह हमारी यानी स्वतंत्र पार्टी की नीतियों में विश्वास नहीं करता. पर अमल हमारी नीतियों पर ही करता है. मोदी ने कहा कि दोस्ती और राजनीति अलग-अलग पटरियां हैं. 11 घंटे की मुलाकात दो दोस्तों की बेमिसाल दास्तान है.

ये भी पढ़ें: लोहिया के लिए 1949 में नेहरू ने दिल्ली जेल में भिजवाये थे आम

उधर इंदिरा सरकार ने शिमला शिखर वार्ता के लिए आए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को देखने के लिए जो भारतीय कथा फिल्में भेजी थीं, उन पर भी तब इस देश में विवाद उठा था. वे फिल्में थीं- चौदहवीं का चांद, मिर्जा गालिब, पाकिजा, साहब बीवी और गुलाम और मुगल-ए-आजम. कुछ लोगों ने तब सवाल किया था कि इस चयन का आधार क्या था? भारत की प्रतिनिधि कथा फिल्में क्यों नहीं भेजी गईं?

उधर वार्ता के समय अपने पिता के साथ आई बेनजीर भुट्टो जब शिमला की सड़कों पर घुमती थीं तो उसे देखने के लिए बड़ी भीड़ लग जाती थी. एक दिन तो इंदिरा गांधी की भी सड़क पर संयोगवश बेनजीर से मुलाकात हो गई. दोनों साथ-साथ घूमीं. पीलू मोदी ने विनोदपूर्ण ढंग से कहा था कि यदि बेनजीर यहां से चुनाव लड़ जाए तो यहां के मुख्यमंत्री वाई.एस परमार को भी हरा देंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi