live
S M L

Chocolate Day: दुनिया की इन बेस्ट चॉकलेट्स से जीतें दिल

चॉकलेट डे के दिन आइए जानते हैं दुनिया के वो कौन से बेस्ट चॉकलेट्स हैं जिन्हें गिफ्ट करके आप अपने प्रेमी या प्रेमिका का दिल जीत सकते हैं

Updated On: Feb 09, 2018 08:43 AM IST

FP Staff

0
Chocolate Day: दुनिया की इन बेस्ट चॉकलेट्स से जीतें दिल

वैलेंटाइन वीक चल रहा है और 14 फरवरी के वैलेंटाइन डे से पहले हर दिन खास दिन है. हर दिन का अपना महत्व है और पूरे वीक लोग अपने लवर को लुभाने के लिए हर दिन अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं. तो चॉकलेट डे के दिन आइए जानते हैं दुनिया के वो कौन से बेस्ट चॉकलेट्स हैं जिन्हें गिफ्ट करके आप अपने प्रेमी या प्रेमिका का दिल जीत सकते हैं.

कॉम्फोर्टे चॉकलेट

komforte chocolate

अगर आपके लवर को कई फ्लेवर्स के कंबीनेशन पसंद हैं या जर्मन फ्लेवर पसंद है तो आप यह चॉकलेट उसे गिफ्ट करके उसका दिल जीत सकते हैं. इस चॉकलेट का दिलकश रामन और सॉल्टी टोरटिला लाइम फ्लेवर आपके लवर को जरूर पसंद आएगा.

मारोऊ चॉकलेट

Marou Chocolate

कॉम्प्लेक्स सिंगल ओरिजिन बार वाला यह चॉकलेट किसी भी चॉकलेट प्रेमी को खूब पसंद आएगा और यह गिफ्ट पाकर उसे खुशी महसूस होगी.

स्वीटीथ चॉकलेट

sweeteeth chocolate

'सी इज फॉर कारमेल' और 'कॉल ऑफ द वाइल्ड' ( पोर्ट वाइन के साथ) वाले चॉकलेट के बार स्वादिष्ट और लसीले कारमेल (दुध और चीनी को मिलाकर बनाया गया एक पदार्थ) से भरे होते हैं. इसके 'ए' चोकोलिप्स बार में काफी मात्रा में कैंडिड जिंजर के टुकड़े भी होते हैं.

जैकस टोरेस शैंपेन ट्रुफ्लस

jacques torres

इसमें शराब से अधिक मिठास है, फिर भी यह चॉकलेट को पसंद करने वाले किसी परंपरावादी को पसंद आएगा.

असकिनोजी चॉकलेट

askinosie

असकिनोजी के डार्क बार काफी भरे और बेहतरीन होते हैं, लेकिन व्हाइट चॉकलेट तो फिर भी व्हाइट चॉकलेट होते हैं यानी काफी भारी और ठोस.

लेक चैंपलेन चॉकलेट

lake champlain

इसके स्पाइसी एज़्टेक बार (इसमें कद्दू के बीज भी होते हैं) बिल्कुल अपने नाम की तरह हैं. यह काफी स्पाइसी चॉकलेट है. यह काफी बेहतरीन है और अगर आपकी प्रेमिका साहसी है तो यह उसके लिए काफी शानदार गिफ्ट होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi