वैलेंटाइन वीक चल रहा है और 14 फरवरी के वैलेंटाइन डे से पहले हर दिन खास दिन है. हर दिन का अपना महत्व है और पूरे वीक लोग अपने लवर को लुभाने के लिए हर दिन अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं. तो चॉकलेट डे के दिन आइए जानते हैं दुनिया के वो कौन से बेस्ट चॉकलेट्स हैं जिन्हें गिफ्ट करके आप अपने प्रेमी या प्रेमिका का दिल जीत सकते हैं.
कॉम्फोर्टे चॉकलेट
अगर आपके लवर को कई फ्लेवर्स के कंबीनेशन पसंद हैं या जर्मन फ्लेवर पसंद है तो आप यह चॉकलेट उसे गिफ्ट करके उसका दिल जीत सकते हैं. इस चॉकलेट का दिलकश रामन और सॉल्टी टोरटिला लाइम फ्लेवर आपके लवर को जरूर पसंद आएगा.
मारोऊ चॉकलेट
कॉम्प्लेक्स सिंगल ओरिजिन बार वाला यह चॉकलेट किसी भी चॉकलेट प्रेमी को खूब पसंद आएगा और यह गिफ्ट पाकर उसे खुशी महसूस होगी.
स्वीटीथ चॉकलेट
'सी इज फॉर कारमेल' और 'कॉल ऑफ द वाइल्ड' ( पोर्ट वाइन के साथ) वाले चॉकलेट के बार स्वादिष्ट और लसीले कारमेल (दुध और चीनी को मिलाकर बनाया गया एक पदार्थ) से भरे होते हैं. इसके 'ए' चोकोलिप्स बार में काफी मात्रा में कैंडिड जिंजर के टुकड़े भी होते हैं.
जैकस टोरेस शैंपेन ट्रुफ्लस
इसमें शराब से अधिक मिठास है, फिर भी यह चॉकलेट को पसंद करने वाले किसी परंपरावादी को पसंद आएगा.
असकिनोजी चॉकलेट
असकिनोजी के डार्क बार काफी भरे और बेहतरीन होते हैं, लेकिन व्हाइट चॉकलेट तो फिर भी व्हाइट चॉकलेट होते हैं यानी काफी भारी और ठोस.
लेक चैंपलेन चॉकलेट
इसके स्पाइसी एज़्टेक बार (इसमें कद्दू के बीज भी होते हैं) बिल्कुल अपने नाम की तरह हैं. यह काफी स्पाइसी चॉकलेट है. यह काफी बेहतरीन है और अगर आपकी प्रेमिका साहसी है तो यह उसके लिए काफी शानदार गिफ्ट होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.