'वीरप्पन मार दिया गया', उत्तर प्रदेश के एक पंसारी की दुकान पर जुटे लोग इसकी चर्चा कर रहे थे. तारीख थी 18 अक्टूबर, 2004. एक छोटा सा लड़का जो उस पंसारी की दुकान पर कुछ खरीदने पहुंचा था. उसने पंसारी के काउंटर पर रखे एक हिंदी दैनिक में पहले पन्ने पर छपी तस्वीर देखी, घनी मूंछों में बंदूक थामे एक आदमी खड़ा था. यही था 'वीरप्पन'. लोग वीरप्पन से जुड़े किस्सों का जिक्र कर रहे थे.
कोई कह रहा था, कुल 2 हजार हाथी मारे वीरप्पन ने. किसी का कहना था, सैकड़ों तो पुलिस वालों को ही मारा है. कोई कहता सारे चंदन के पेड़ काट-काट के तस्करी कर दी. कोई बता रहा था, वीरप्पन रबड़ के जूते में पैसे भर के जमीन में काटकर रखता था.
बच्चा कुछ खास समझ नहीं रहा था, उसने दुकान से सामान लिया और घर चला आया पर उसे ये नाम पसंद आ गया था 'वीरप्पन'. अगले दिन सुबह उसने घर पर आने वाले अखबार में वीरप्पन की दूसरी तस्वीरें देखीं. तस्वीरें भयावह थीं. एक में उसका चेहरा खुरचा हुआ लग रहा था तो दूसरी तस्वीर में उसके सर पर एक गड्ढा था और एक आंख भी गायब थी.
ये भी पढ़ें: अकबर के पास 20,000 कबूतर थे, इस शौक को वो इश्कबाजी कहते थे
इस घटना के 13 साल हो चुके हैं. वीरप्पन के बारे में तबसे कई तरह के पक्ष-विपक्ष में आने वाले बयानों के अलावा किताबें, यहां तक की फिल्में भी आ चुकी हैं पर वीरप्पन की मौत के साथ दफन हुए कई राज आज भी राज बने हुए हैं.
गरीबी के साथ अपराध ने मिलकर बना दिया था वीरप्पन
1962 में वीरप्पन ने 10 साल की उम्र में एक तस्कर का कत्ल कर दिया. ये उसका पहला अपराध था. उसी वक्त उसने फॉरेस्ट विभाग के भी तीन अफसरों को मारा. तब उसका नाम वीरैय्या हुआ करता था और वो बहुत गरीब था. बल्कि उसके गांव वाले तो कहते हैं कि फॉरेस्ट विभाग के लोगों ने उसे स्मगलिंग के लिए उकसाया था. फिर इसका पैसा और पावर बढ़ता देख वो इसे मारने की फिराक में लग गए तो वीरप्पन जंगल में भाग गया.
वीरप्पन की शादी भी हुई थी. उसने अपनी पत्नी का हाथ अपने ससुर से बिल्कुल फिल्मी अंदाज में मांगा था. पर उसके जंगल में भागने के बाद उसने अपनी पत्नी को एक शहरी इलाके में रहने भेज दिया था. अब गरीब वीरप्पन पुलिस, राजनीति और भ्रष्टाचार के मकड़जाल में फंसकर तस्कर वीरप्पन बन चुका था. लोगों को उसकी गरीबी और परेशानी में कोई दिलचस्पी नहीं थी, वो बस उसके किस्से सुनना चाहते थे. मौत के वक्त एक पत्रकार ने दावा किया था कि वीरप्पन जयललिता और करुणानिधि के झगड़े की पैदाइश था.
हाथी दांत की तस्करी से वीरप्पन को कोई फायदा नहीं हुआ था?
वीरप्पन ने जीवन में कई लोगों को किडनैप किया पर 1997 में सरकारी अफसर समझकर जिन दो लोगों को किडनैप किया वो फोटोग्राफर निकले. इन्होंने वीरप्पन के साथ 14 दिन जंगलों में गुजारे. इन लोगों ने बाद में इस घटना पर किताब भी लिखी थी, 'बर्ड्स, बीस्ट्स एंड बैंडिट्स'. इसमें जो कहानी इन्होंने वीरप्पन के बारे में बताई वो वीरप्पन के आतंक की कहानियों से हटकर थी. उन्होंने बताया कि वीरप्पन हाथियों को लेकर बहुत इमोशनल था. उसने इन फोटोग्राफरों को बताया था कि जंगल में जो भी होता है उसे वीरप्पन के नाम पर मढ़ दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: पटियाला पेग और रणजी ट्रॉफी शुरू करने वाले महाराजा भूपिंदर सिंह
उसने इन्हें बताया था कि हाथियों का धंधा वो बहुत पहले ही छोड़ चुका है. वीरप्पन की इस बात में काफी हद तक सच्चाई थी. अगर फ्रंटलाइन नामक एक पत्रिका की एक रिपोर्ट के आंकड़ों को मानें तो वीरप्पन ने कुल मिलाकर 500 से ज्यादा हाथियों की हत्या नहीं की थी. हालांकि ये भी बेहद घृणित है पर जो 2 हजार का आंकड़ा बताया जाता है वो करीब 25 साल में दक्षिण भारत में मारे गए कुल हाथियों का आंकड़ा है.
यहां तक की उस रिपोर्ट में इस पर भी चर्चा की गई है कि इससे उसे कुल 2.5 करोड़ से ज्यादा की आमदनी नहीं हुई थी. और इस आमदनी का भी बड़ा हिस्सा उसे बिचौलियों और अपने राजनीतिक संरक्षण पर खर्च करना पड़ा था.
राजकुमार को किडनैप कर दिखाई अपनी हैसियत
1987 में वीरप्पन ने देश को तब हिलाकर रख दिया जब उसने चिदंबरम नाम के एक फॉरेस्ट ऑफिसर को किडनैप किया. कुछ वक्त बाद उसने नृशंसता की हद दिखाई और एक पुलिस टीम को उड़ा दिया. जिसमें 22 लोग मारे गए. फिर 2000 में वीरप्पन ने हीरो राजकुमार को किडनैप कर लिया और रिहाई के लिए उन पर फिरौती रखी 50 करोड़ की.
ये भी पढ़ें: कांशीराम: जिसने जाति की सियासत को हमेशा के लिए बदल दिया
पर खास बात ये थी कि वीरप्पन ने साथ ही बॉर्डर के इलाकों के लिए वेलफेयर स्कीम की भी मांग की. ये उसका रॉबिनहु़ड बनने का स्टाइल था. बल्कि मानें तो जंगलों में रहने वाले उसे रॉबिनहु़ड से कम मानते भी नहीं थे. जो भी उससे एक बार मिला था, उससे प्रभावित हुए बिना रहता था, यही वजह थी कि जिस रात वीरप्पन मारा गया उसके अगले दिन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर उसकी लाश को देखने को 20 हजार से ज्यादा लोग लाइन लगाए हुए थे.
बहरहाल, राजकुमार बच गए. कोई कहता है सरकार के दबाव बनाने से छूट गए, किसी का कहना है सरकार ने पैसे दिए. वैसे एक बार तत्कालीन डीजीपी सी. दिनाकरन ने ये भी आरोप लगाया था कि इस केस में राजकुमार को छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री एस.एम. कृष्णा के ऑफिस से 20 करोड़ रुपए वीरप्पन को फिरौती भी दी गई थी. वीरप्पन को कुल 184 लोगों का हत्यारा बताया जाता है, जिनमें से 97 पुलिस के लोग थे.
वीरप्पन के होने से देश को कुछ फायदे भी हुए
चंदन की तस्करी में वीरप्पन को फायदा होता था और निस्संदेह उसने इससे बहुत पैसा कमाया. पर जैसा कहा जाता है वीरप्पन ने 10 हजार टन चंदन की लकड़ी काट कर बेची जिससे उसे दो अरब की कमाई हुई. ये बात भी बढ़ाई-चढ़ाई गई है. इसमें भी उस दौर में हुई पूरी कटाई को वीरप्पन के खाते में जोड़ दिया जाता है. इ
न जंगलों में जिनका घर है वो लोग बताते हैं कि वीरप्पन चंदन के कटे पेड़ जिस ट्रक पर लदे रहते थे. उसकी छत पर बंदूक लिए बैठा रहता था. और आगे का रास्ता बताया करता था. इस काम में हमेशा वो साथियों के साथ रहता था.
ये भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष चे ग्वेरा: 'आजादी की लड़ाई लोगों की भूख से जन्म लेती है'
लेकिन फ्रंटलाइन की जिस रिपोर्ट का जिक्र ऊपर किया गया है, वो बताती है कि वीरप्पन के कर्नाटक और तमिलनाडु के जंगलों में रहने से बस पर्यावरण को नुकसान तो हुआ लेकिन कई फायदे भी हुए.
ये सच है कि वीरप्पन ने चंदन के जंगलों को लगभग खत्म कर दिया है. पर उसके चलते कर्नाटक सरकार ने वहां के दो मुख्य जंगलों में खदानों पर रोक लगा दी थी क्योंकि कुछ ही दिन पहले वीरप्पन ने 22 पुलिस वालों को बम से उड़ा दिया था. इस बैन का मकसद खानों में इस्तेमाल होने के लिए आए बमों को वीरप्पन के हाथ लगने से बचाना था पर हाथ लगे इस बैन ने वहां हो रहे अवैध खनन और वैध खनन से हो रहे पर्यावरण को नुकसान दोनों को ही रोक दिया. साथ ही वीरप्पन के उन जंगलों में रहने से छोटे शिकारी वहां नहीं गए और नुकसान और कम हुआ. इमारती लकड़ी के तस्कर भी जंगलों से दूर ही रहे. इसके अलावा भारी मात्रा में मौजूद जड़ी-बूटियों के पौधे भी वैसे ही सुरक्षित रहे.
10 महीने का ऑपरेशन 20 मिनट में निपट गया
जाहिर है राजकुमार प्रकरण के बाद वीरप्पन सरकारों के लिए बड़ी मुसीबत था. वो उसके सामने और घुटने नहीं टेके रहना चाहते थे. तमिलनाडु और कर्नाटक सरकारों ने मिलाकर उस पर 5.5 करोड़ का इनाम रखा था. ऐसे में 2003 में जयललिता ने वीरप्पन को मारने के लिए विजय कुमार नाम के एक अफसर को एसटीएफ चीफ बनाया. विजय कुमार 1993 में भी वीरप्पन को पकड़ने के एक अभियान में शामिल थे, हालांकि सफल नहीं रहे थे.
विजय कुमार ने 'कोकून' नाम से एक ऑपरेशन चलाया और अपने कई एसटीएफ के साथियों को वीरप्पन के गैंग में भर्ती करा दिया. वीरप्पन की उम्र अब 52 साल हो गई थी. साथ ही गैंग भी आपसी झगड़ों में कमजोर हो रहा था. इसके अलावा वीरप्पन को डायबिटीज थी और उसका स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा था. और जब वीरप्पन मारा गया तो वो अपनी आंख का इलाज ही कराने जा रहा था. जिसके लिए वीरप्पन के गैंग में शामिल एसटीएफ के लोगों ने उसे एंबुलेंस से सलेम के हॉस्पिटल जाने के लिए तैयार किया था. इस एंबुलेंस में वीरप्पन बैठ गया. एसटीएफ का ही एक आदमी एंबुलेंस चला रहा था.
एसटीएफ चीफ विजय कुमार ने ऑपरेशन कोकून के सफल होने के बाद 'वीरप्पन: चेसिंग द ब्रिगेड' नाम की एक किताब लिखी. जिसमें खुलासा किया है कि जल्दीबाजी में पुलिस वालों ने एंबुलेंस पर 'सलेम' को 'सीलाम' लिख दिया था पर उनका वक्त अच्छा था जो वीरप्पन का उस पर ध्यान नहीं गया. और इस तरह रास्ते में खड़ी पुलिस की गाड़ियों के पास पहुंचते ही गाड़ी चला रहा एसटीएफ का आदमी गाड़ी रोककर भाग निकला.
ये भी पढ़ें: राजकुमार: जिनकी पहचान ने ही उनका साथ छोड़ दिया था
विजय कुमार कहते हैं वहां उन्होंने वीरप्पन को समर्पण करने को कहा पर उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अगले 20 मिनट में रात के 11 बजकर 10 मिनट तक वीरप्पन के चैप्टर का अंत हो चुका था. वीरप्पन जब मारा गया तो उसकी मूंंछें 'कट्टाबोमन' (कट्टाबोमन 1857 के एक क्रांतिकारी थे, जिनकी तरह वीरप्पन की मूंछें थीं) मूंछें नहीं थीं. इससे लोग मानते हैं कि वीरप्पन तब तक बहुत कमजोर हो चुका था.
मौत की तमाम थ्योरी लेकिन वीरप्पन अब बस रहस्य है
बाद में एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने वीरप्पन को पकड़कर तीन दिन तक टॉर्चर करके मारा पर इसके सबूत नहीं मिले. जान पर खेलकर वीरप्पन के गैंग में शामिल हुए ये पुलिस वाले बहुत दिलेर थे. इस बहादुरी के सम्मान में जयललिता ने इस ऑपरेशन में शामिल हर जवान को तीन-तीन लाख रुपए दिए और सभी को प्रमोशन भी मिला. इसके साथ ही सभी को उनके गृहनगर में सरकार की तरफ से एक-एक घर भी मिला.
तब से अब तक वीरप्पन के ऊपर किताबें, टीवी सीरियल, फिल्में सब आ चुके हैं पर न ही उसकी उस अकूत संपत्ति का कोई पता चलता है जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने छिपाकर रखी हुई थी. न ही उसकी मौत से जुड़ी किसी और थ्योरी की पुष्टि होती है. वीरप्पन के नाम के पीछे कई लोगों ने अपने पाप छिपा लिए हैं. वीरप्पन सिर्फ आतंक का एक नाम बनकर रह गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.