गूगल का वीडियोस्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बुधवार सुबह-सुबह ठप हो गया. दुनिया भर में घंटेभर तक ठप रहने के बाद यूट्यूब वापस शुरू हो गया.
बुधवार सुबह सात बजे (भारतीय समयानुसार) के करीब दुनिया भर में यूजर्स को यूट्यूब डाउन मिला. करीब एक घंटे तक ठप रहने के बाद यूट्यूब 8 बजे के करीब वापस काम करने लगा.
रिपोर्ट्स आ रही थीं कि यूट्यूब के डाउन होने के दौरान डेस्कटॉप और ऐप, कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे थे. यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किए गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा था. वीडियो प्ले करने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर के एरर मैसेज दिखाई दे रहे थे. वीडियोज पर पेज के केवल थंबनेल नजर आ रहे थे.
लोगों ने तुरंत ट्विटर पर यूट्यूब को इस संबंध में ट्वीट करना शुरू किया. कंपनी ने भी ट्वीट कर बताया कि वो इस समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है. कंपनी ने समाधान होते ही जानकारी देने की बात कही. कंपनी के ट्वीट के एक घंटे बाद ही प्लेटफॉर्म काम करने लगा.
Thanks for your reports about YouTube, YouTube TV and YouTube Music access issues. We're working on resolving this and will let you know once fixed. We apologize for any inconvenience this may cause and will keep you updated.
— Team YouTube (@TeamYouTube) October 17, 2018
ट्विटर, फेसबुक के ठप होने की खबरें अकसर आती हैं, लेकिन यूट्यूब सामान्यत: डाउन नहीं होता. इसलिए ये काफी ध्यान देने वाली बात है. कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इस यूट्यूब आउटेज की वजह क्या थी.
यूट्यूब डाउन रहने पर ट्विटराटियों ने कुछ मजेदार तरीकों से भी अपनी चिंता जाहिर की. किसी ने यूट्यूब के रिकमेंडेशन को मिस किया तो किसी ने मदद मांगी.
Youtube finally ran out of videos to recommend me pic.twitter.com/cObnFUo4kQ
— ZeSpookyViking (@ZeRoyalViking) October 17, 2018
SOMEONE BROKE #YOUTUBE SEND HELP!
— Shelket (@ShelKRiddle) October 17, 2018
Everyone this past hour with #YouTubeDOWN pic.twitter.com/BUbahYbC2h
— Vermillion (@vernnillion) October 17, 2018
Not even YouTube could survive. It was only a matter of time. #YouTubeDOWN pic.twitter.com/IaD8I5LgkS
— Drake Sullivan (@DrakeSullivan7) October 17, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.