live
S M L

Yeh Rishta Kya Kehlata hai Written Update : सुहासिनी की वजह से कार्तिक ने किया नायरा के साथ एग्रीमेंट

कार्तिक सुहासिनी दादी और मनीष से एग्रीमेंट साइन करवाता है. इस एग्रीमेंट के मुताबिक सुहासिनी दादी और उसके पिता मनीष उसके बच्चे से दूर रहेंगे

Updated On: Jan 03, 2019 03:30 PM IST

Rajni Ashish

0
Yeh Rishta Kya Kehlata hai Written Update : सुहासिनी की वजह से कार्तिक ने किया नायरा के साथ एग्रीमेंट

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई मेलोड्रामा चल रहा है. जहां पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि सुहासिनी की इच्छा के बारे में नायरा को पता चल जाता है जिससे वो डर जाती है. नायरा पुलिस के पास रिपोर्ट लिखवाने पहुंच जाती है. इसके बाद सुहासिनी सबके सामने अपनी इच्छा का खुलासा करती है जिससे सब हैरान रह जाते हैं.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक सुहासिनी दादी और मनीष से एग्रीमेंट साइन करवाता है. इस एग्रीमेंट के मुताबिक सुहासिनी दादी और उसके पिता मनीष उसके बच्चे से दूर रहेंगे. कार्तिक दोनों को धमकी भरे लहजे में कहता है कि अगर उन दोनों इस एग्रीमेंट को तोड़ने की कोशिश की तो हमेशा के लिए वो गोयनका निवास छोड़ कर चला जायेगा. दोनों बुझे मन से एग्रीमेंट साइन कर लेते हैं जिसे देख नायरा खुश हो जाती है. वहीं कार्तिक की बहन कीर्ति नायरा को सन्देश भेजती है कि वो दादी को माफ कर दे.

दूसरी तरफ कार्तिक का पिता मनीष नायरा से माफी मांगता है जिससे नायरा इमोशनल हो जाती है. वहीं कीर्ति भी कार्तिक से दादी और मनीष को माफ करने के लिए कहती है. इस काम में नायरा भी कीर्ति का साथ देती है और कार्तिक को मनाती है कि वह दादी और मनीष को माफ कर दे. आखिर में कार्तिक दादी को माफ कर देता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi