live
S M L

Yeh Rishta Kya Kehlata hai Spoiler : नायरा-कार्तिक की जिंदगी में ये शख्स लाने वाला है भूचाल

ऋषभ नायरा को दिल ही दिल में चाहता था और आने वाले एपिसोड में वो नायरा की याददाश्त के जाने का फायदा उठाता हुआ नजर आएगा

Updated On: Feb 23, 2019 09:01 PM IST

Rajni Ashish

0
Yeh Rishta Kya Kehlata hai Spoiler : नायरा-कार्तिक की जिंदगी में ये शख्स लाने वाला है भूचाल

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों भयंकर ट्विस्ट दिखाई दे रहा है. पिछले एपिसोड्स में दिखाया गया है कि कार एक्सीडेंट की वजह से नायरा की याददाश्त जा चुकी है जिसके बाद वो कार्तिक को तलाक तक देने के लिए तैयार हो गई है. कार्तिक नायरा का दिल वापस जीतने की कोशिश कर रहा है. कार्तिक अपना नाम बदलकर सिद्धार्थ रख लेता है और नायरा के पीछे डांस क्लास ज्वॉइन कर लेता है.

वहीं शो में वरुण तुर्की की ऋषभ के तौर पर एंट्री हो गई है. ऋषभ नायरा को दिल ही दिल में चाहता था और आने वाले एपिसोड में वो नायरा की याददाश्त के जाने का फायदा उठाता हुआ नजर आएगा. ऋषभ किसी भी तरह नायरा को अपने प्यार में फंसाने की कोशिश करेगा. वो नायरा और सिद्धार्थ बने कार्तिक के बीच गलत फहमी पैदा करने की कोशिश करेगा.

आपको बता दें कि वरुण तुर्की इसके पहले 'उतरन' 'क़ुबूल है' और 'साम दाम दंड भेद' जैसे शोज में दिखाई दिए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi