live
S M L

Yeh Rishta Kya Kahlata hai Spoiler : नायरा और कीर्ति की साथ में होगी गोदभराई, देखें वीडियो

नायरा की ही गोदभराई का जश्न नहीं मनाया जाएगा बल्कि साथ में कार्तिक बहन कीर्ति की गोदभराई का जश्न भी होगा

Updated On: Jan 06, 2019 06:57 PM IST

Rajni Ashish

0
Yeh Rishta Kya Kahlata hai Spoiler : नायरा और कीर्ति की साथ में होगी गोदभराई, देखें वीडियो

स्टार प्लस के सबसे लम्बे चलने वाले शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में कई पुराने और नए चेहरों की एंट्री के बाद भी शो की TRP में कोई इजाफा नहीं होता देख अब शो के मेकर्स ने 'ये रिश्ता' में खुशियों वाला ट्रैक लाने का फैसला किया है.

पिछले एपिसोड्स में अब तक आपने देखा कि शो में कार्तिक और नायरा की जिंदगी में जहां खुशियां आने वाली हैं क्योंकि नायरा जल्द मां बनने वाली है. अब गोयनका परिवार में नायरा की गोदभराई का जश्न दिखाई देगा. खास बात ये है कि सिर्फ नायरा की ही गोदभराई का जश्न नहीं मनाया जाएगा बल्कि साथ में कार्तिक बहन कीर्ति की गोदभराई का जश्न भी होगा. इसका मतलब है कि शो में एक साथ डबल सेलिब्रेशन आने वाला है जिससे सिंघानिया और गोयनका परिवार में लम्बे वक्त के बाद खुशियों का माहौल नजर आएगा. हाल ही में शो का एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें गोयनका परिवार में इस गोदभराई का जश्न बड़े ही धूम के साथ मनाया जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi