स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कार्तिक-नायरा की जिंदगी में आये जबरदस्त ट्विस्ट को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. शो में कार्तिक-नायरा के तलाक के बाद दोनों के बीच के प्यार को काफी पसंद किया जा रहा है. जहां शो में कुछ दिनों पहले ही कार्तिक-नायरा के बीच तलाक वाला ट्विस्ट आया था जिससे दर्शक थोड़े मायूस हो गए थे. वहीं 'ये रिश्ता..' में कार्तिक-नायरा को करीब लाने के लिए स्टोरीलाइन में बदलाव करते हुए उनकी शादी वाले ट्विस्ट को डाला गया था. बताया जा रहा है कि 'ये रिश्ता..' में आए नए ट्विस्ट के बाद अब शो में खूब सारा ड्रामा होने वाला है.
पिछले एपिसोड्स में नायरा कार्तिक से शादी नहीं करेगी क्योंकि डॉक्टर ने बताया है कि नायरा के ब्रेन में ब्लड क्लॉट की समस्या हो गई है जिससे नायरा अपनी यादाश्त खो सकती है. लेकिन नायरा कार्तिक को अपनी बीमारी के बारे में बताकर उसे परेशान नहीं करना चाहती और वह कार्तिक से शादी रचाकर उनकी जिंदगी खराब नहीं करना चाहती थीं. इसके बाद कार्तिक आशी से झूठी शादी प्लान बना लेता है ताकि नायरा को उसकी गलती का अहसास हो सके. इसके बाद ठीक वैसा ही होता है और नायरा कार्तिक-आशी की शादी में पहुंचकर अपने प्यार का इजहार कर देती है. अब शो के आने वाले एपिसोड्स का प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमों में कार्तिक हॉस्पिटल में सर्जरी के लिए जा रही नायरा की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सर्जरी के बाद नायरा की व्हील चेयर पर शादी के मंडप में एंट्री दिखाई गई है. जैसे ही नायरा कार्तिक को देखकर उठती हैं वह लड़खड़ाने लगती हैं. लेकिन तभी कार्तिक उन्हें संभाल लेते हैं और गोद में ही उठाकर सात फेरे लेने लगते है. आप भी देखिए ये वीडियो.
At a time when least expected, #Kaira take the biggest step to be together and we couldn’t be happier!
— StarPlus (@StarPlus) September 29, 2018
Be a part of their special day on #YehRishtaKyaKehlataHai, Mon-Fri at 9:30pm@momo_mohsin @shivangijoshi10 pic.twitter.com/KOKew1Wkl1
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.