live
S M L

Yeh Rishta Kya Kahlata hai की कीर्ति को झेलनी पड़ी बॉडीशेमिंग, दिया करारा जवाब

इन दिनों नायरा और कीर्ति की प्रेगनेंसी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो में दिखाए जा रहे इस ट्रैक को लेकर हाल ही में मोहना को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा

Updated On: Jan 13, 2019 06:43 PM IST

Rajni Ashish

0
Yeh Rishta Kya Kahlata hai की कीर्ति को झेलनी पड़ी बॉडीशेमिंग, दिया करारा जवाब

अक्सर फिल्म और टीवी अभिनेत्रियों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है. अब ऐसा ही कुछ हुआ है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा और कीर्ति का रोल अदा करने वाली शिवांगी जोशी और मोहना कुमारी सिंह के साथ. जैसा कि हमने आपको बताया ही था कि शो में इन दिनों नायरा और कीर्ति की प्रेगनेंसी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो में दिखाए जा रहे इस ट्रैक को लेकर हाल ही में मोहना को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा.

दरअसल स्टार प्लस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मोहना की एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया , “कीर्ति अपने बेबी बंप के साथ इतनी सुंदर दिख रही है कि नजरें ही नहीं हट रही !’

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus) on

इस पोस्ट को जहां ज्यादातर फैंस ने पसंद किया वहीं कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर मोहना को ट्रोल करना शुरू कर दिया.इतना ही नहीं कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें ‘भैंस’ तक कह दिया था. वहीं खुद को ट्रोल होते देख मोहना ने ट्वीट कर लिखा, “कायरा के फैंस और किश के फैंस! यह मेरा आखिरी संदेश है. बस कुछ और मैसेज पढ़ें और मैं परेशान हो गई. भगवान के लिए इसे बंद करो! यदि आप एक ही बारी में किसी को ऐसे जज करते हैं तो मुझे आपके लिए खेद है. कृपया कलाकारों पर गंदगी फेंकना बंद करें. हम सभी दोस्त हैं और आप लोग जो कर रहे हैं ऐसा करके आप हमें अजीब फील करा रहे हैं. चाहे वह नायरा हो या कीर्ति या कोई और. कुछ नया करने के लिए उस समय का उपयोग करें. हमारी छवि खराब करने की कोशिश न करें.''

इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आप लोग अभी भी इस कमेंट पर बहुत सारी बुरी बातें कह रहे हैं. हमारी लाइफ आपके साथ पूरी तरह से ऑपन है ऐसे में आपके लिए हमें ट्रगेट करना आसान है और कुछ भी या जो आप चाहते हैं उसे कह सकते है. लेकिन सिर्फ मैं एक एक्ट्रेस हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे पास एक आवाज या एक राय नहीं है. लेकिन अंतर यह है … मैं इसका उपयोग खुशी और सकारात्मकता फैलाने के लिए करता हूं. लोग अपने दिमाग में अपनी नई कहानियों का निर्माण करते हैं, लोगों को खलनायक बनाते हैं और निश्चित रूप से हर जगह नफरत फैलाते हैं. यह एक अनुरोध है … यदि हम सभी असल जिंदगी में दोस्त हैं … किश और कायरा भी दोस्त क्यों नहीं हो सकते? या कम से कम एक दूसरे के लिए और एक दूसरे की पसंद के लिए सम्मान रखें. बड़ा आदमी बनें. नकारात्मकता आदमी से बचें.''

1_427

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi