स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कार्तिक-नायरा की जिंदगी में आये जबरदस्त ट्विस्ट को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एपिसोड नंबर 2775 को अगर आप किसी भी कारण से देख नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि हम यहां आपके फेवरेट शो की सारी डिटेल्स यहीं लेकर आए हैं. मेकर्स ने शो में एक बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि शो में ऐसा शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है जिससे शो के फैंस हैरान रह जाएंगे. शो में कार्तिक के पिता मनीष और चाचा अखिलेश के बीच जायदाद में अपने हिस्से को लेकर लड़ाई का ट्विस्ट चल रहा है. वहीं पिछले एपिसोड में आपने देखा कि मनीष और अखिलेश कजिन समर्थ ने गोयनका परिवार में दरार डालने की साजिश शुरू कर दी है. समर्थ कार्तिक और नायरा के खिलाफ अखिलेश को भड़काने में कामयाब हो जाता है. वहीं समर्थ अपनी साजिश के तहत अखिलेश को ये भी विश्वास दिलाता है कि बॉन्ड पेपर्स कार्तिक और नायरा ने अपने पास छुपा कर रख लिया है. इसके बाद अखिलेश कार्तिक की कमरे की तलाशी लेने पहुंच जाता है जिससे गोयनका परिवार के सभी सदस्य शॉक्ड रह जाते हैं. कार्तिक बार बार अखिलेश को ऐसा करने से रोकता है. लेकिन अखिलेश पर जैसे बांड पेपर्स उसके कमरे से ढूंढ निकलने का जैसे भूत सा सवार रहता है.
एपिसोड नंबर 2775 की शुरुआत में अखिलेश की नजर अचानक से कार्तिक के कमरे एक कोने में पड़ती है जहां उसे बॉन्ड पेपर्स मिल जाते हैं. मनीष उसे समझाने की कोशिश करता है कि गलती से कार्तिक ने पेपर्स अपने पास रख लिए होंगे. इसके बाद गुस्से में वो पेपर्स लेकर निकल जाता है. मनीष और दादी सभी लोग कार्तिक और नायरा को अकेले छोड़ कर चले जाते हैं जिसके बाद कार्तिक और नायरा का शक समर्थ पर जाता है. इसी बीच समर्थ मौका देखकर सुहासिनी से बात करने लगता है. वहीं कार्तिक और नायरा छुपकर समर्थ की जासूसी करते हैं. कार्तिक इसके बाद अपने पापा मनीष से जानने की कोशिश करता है कि दादी और वो सबसे क्या छुपा रहे हैं.
तो वहीं नायरा समर्थ की जासूसी करने लगती है. वहीं कार्तिक से पूछती है कि पापा ने समर्थ के बारे में क्या कहा. इस पर कार्तिक कहता है कि सिर्फ इतना बताएगा कि समर्थ चाचा के पेरेंट्स के मरने के बाद वो गोयनका विला छोड़कर चले गए थे. इसी बीच नायरा कार्तिक को बताती है की समर्थ फोन पर किसी से बॉन्ड पेपर्स की कीमत के बारे में बात करते हुए पैसे रख लेने की बात कर रहे थे.वहीं नायरा को एक और सबूत मिलता है जिससे साफ हो जाता है कि अखिलेश को उसने नई कार गिफ्ट की है.
दूसरी तरफ समर्थ सुहासिनी और उसके परिवार से बदला लेने की कसम खाता हुआ नजर आता है. तो वहीं कार्तिक के लिए नायरा करवाचौथ का व्रत रखने का मन बना लेती है. अब कल के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कार्तिक-नायरा समर्थ को अखिलेश के लैपटॉप का पासवर्ड हैक करते हुए रंगे हाथ कैसे पकड़ते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.