स्टार प्लस में कई पुराने कलाकारों की वापसी की खबर हमने आपको हाल ही में बताई थी. हाल ही में शो का एक प्रोमो वायरल हुआ था जिसमें जिसमें ये दिखाया गया कि बहुत जल्द शो में दिवाली सेलिब्रेशन वाला ट्विस्ट आने वाला है. जिसके बाद गोयनका और सिंघानिया परिवार मिलकर दीवाली का जश्न मनाएगा. इस जश्न के दौरान शो के 4 पॉपुलर कलाकारों की वापसी होने वाली है. शो के प्रोमो में कार्तिक और नायरा को सिंघानिया और गोयनका परिवार के साथ दिवाली का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है. इसी बीच वर्षा, राजश्री, विशम्भर और गायु की एंट्री होती है. इसके बाद से ही गायु का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस कांची सिंह के वापसी की खबर उड़ने लगी थी. लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में कांची ने शो में वापसी की खबर को सरासर गलत बता दिया था.
देबलीना चटर्जी करेगी कांची सिंह को रिप्लेस
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक तो गायु के रोल के लिए 'ये रिश्ता' के निर्माताओं ने कांची सिंह की जगह एक दूसरी अदाकारा के नाम को फाइनल कर लिया है. बताया जा रहा है इस रोल के लिए टीवी एक्ट्रेस देबलीना चटर्जी को कास्ट किया है. देबलीना ने कलर्स के पॉपुलर शो 'बालिका वधु' और 'ससुराल सिमर का' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हुई है.
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने बयान जारी कर कहा कि वो अपनी तस्वीर या पार्टी के निशान का किसी को भी प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे
पुलिस ने करोल बाग स्थित अर्पित होटल में आग लगने की घटना के लिए जिम्मेदार मालिक राकेश गोयल को कतर से भारत लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया
साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी साउथ में याशिका के नाम से मशहूर थीं
Pulwama Attack शनिवार को खेला गया मुकाबला चैनल पर लाइव नहीं दिखाया गया
बिना इंजन दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन की अगले दो सप्ताह के लिए सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं