देश की जानी-मानी महिला प्रोफेसर और लेखिका मधु पूर्णिमा किश्वर ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस उपाध्य़क्ष राहुल गांधी की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है. इस ट्वीट के बाद के ट्वीटर पर यूजर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की. मधु किश्वर ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा कि ना घर का, ना घाट का का सर्वोत्तम उदाहरण है! ज़ालिम राजनीति अच्छे भले इंसान को बंदर बना देती है!
Perfect example of ना घर का, ना घाट का"! ज़ालिम राजनीति अच्छे भले इंसान को बंदर बना देती है! pic.twitter.com/pewzq0axcT
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) December 10, 2017
इस फोटोशॉप तस्वीर में राहुल गांधी को मुसलमानों द्वारा पहनी जाने वाली जालीदार टोपी, जनेऊ, रुद्राक्ष की माला के साथ ही ईसाईयों के क्रॉस के लॉकेट को पहने हुए दिखाया गया है.
किश्वर की इस ट्वीट पर एक यूजर ने राहुल की दूसरी तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत की विभिन्नता में एकता के सबसे अच्छे उदाहरण हैं.
Exactly, @OfficeOfRG is the Living Example of a Composite Indian. Ideal for a Diverse & Plural Nation pic.twitter.com/N5UHdHmVkW
— Hardik + Rahul (@HardickandRahul) December 10, 2017
एक और यूजर ने लिखा है कि सभी धर्मो का आदर करने को भले ही आप जैसे लोग (मधु किश्वर) खिल्ली उड़ा लें, लेकिन यही देश को तरक्की की तरफ ले जा सकता है.
सभी धर्मों का आदर करने को आप जैसों की नज़र में 'ना घर का ना घाट का' कहते होंगे।ऐसी सोच की खिल्ली उड़ाना आजकल फैशन के खिलाफ है, पर येही देश को तरक्की की तरफ लेजा सकता है।
— Sanjeev Chawla (@schawla13) December 10, 2017
एक यूजर ने किश्वर का समर्थन करते हुए लिखा कि राहुल जी जो कर रहे हैं उसे आदर नही दुकानदारी कहते हैं गुजरात मे टोपी नही बिकना था इसलिए तिलक लगा के आरती की थाल ले के गली-गली वोट मांगने लगे, धर्म दिखाने की चीज नहीं मानने की है.
राहुल जी जो कर रहे हैं उसे आदर नही दुकानदारी कहते हैं गुजरात मे टोपी नही बिकना था इज़लिये तिलक लगा के आरती की थाल लेके गली गली वोट मांगने लगे , धर्म दिखाने की चीज नही मानने की है
— sanjiv (@chitranshsanjiv) December 10, 2017
वैसे ज्यादातर यूजर्स ने किश्वर को इस ट्वीट के लिए काफी लताड़ लगाई है. कईयों ने किश्वर के जवाब में पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ की मजाकिया तस्वीरें लगाकर विरोध जताया है.
— संजू (@Tyrant_Sanju) December 10, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.