वर्ल्ड प्रेस द्वारा पोस्ट की गई एक फोटो सीरीज पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर आलोचना का मुद्दा बनी हुई है. 'ड्रीमिंग फूड' नाम की इस सीरीज में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गरीबी की हालत को दिखाया गया है. इस फोटो में दो बच्चे और एक महिला के सामने मेज पर खाने का सामान रखा हुआ है और इन्होंने अपने दोनों हाथों से आंखों को ढक रखा है. लेकिन सबसे दुखद यह है कि जडो खाना मेज पर रखा हुआ है वह असली नहीं बल्कि नकली है.
इस फोटो के नीचे लिखा हुआ कैप्शन फोटोग्राफर एलिसियो मामो के बारे में बताता है. फोटोग्राफर ने लिखा है कि वह सामाजिक और राजनीतिक मामलों पर फोटोग्राफी करते हैं.
एलिसियो मामो ने लिखा कि आर्थिक प्रगति के बावजूद अधिकांश भारतीय जनसंख्या अभी भी बहुत गरीब है. भारत की आज की इस नई आर्थिक ताकत के पीछे इसके 30 करोड़ अति गरीब लोग हैं जो आज भी एक डॉलर प्रतिदिन यानी कि 70 रुपए से कम पर रोज गुजारा करते हैं. सरकार के आंकड़े भले ही गरीबी को कम होता हुआ दिखा रहे हों लेकिन वास्तविकता ये है कि खाने-पीने की चीजों के लगातार बढ़ रहे दाम की वजह से पूरी दुनिया में गरीबी लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने लिखा, ये तस्वीरें ग्रामीण इलाके की हैं जहां स्थिति काफी खराब है. गांवों की लगभग 70 फीसदी जनसंख्या गरीब है. आंकड़े बताते हैं कि 5 साल से कम उम्र के लगभग 21 लाख बच्चे हर साल कुपोषण की वजह से मर जाते हैं. वो लिखते हैं कि इस प्रोजेक्ट पर काम करने का विचार तब मन में आया, जब मैने एक आंकड़ा पढ़ा जिसमें दिखाया गया था कि पश्चिमी देशों में यूं ही खासकर क्रिसमस पर कितना भोजन फेंक दिया जाता है. आगे उन्होंने लिखा कि मैं कुछ नकली खाना और एक मेज अपने साथ लेकर आया और लोगों से कहा कि वो उस खाने के बारे में सोचें जिसे वो अपनी मेज पर देखना चाहते हैं.
What’s it gonna take for the photojournalism industry to stand up and put a stop to this type of repeated exploitation co-signed by the most prestigious photo contest?
boycotting @WorldPressPhoto events, contests and workshops? https://t.co/gCzJ1NjLob— Kainaz Amaria (@kainazamaria) July 22, 2018
'I bought with me a table and some fake food and I told people to dream about what food they would like to find on the table.'
Even by @WorldPressPhoto exploitative standards. Even with their lack of editorial integrity this is really something else.https://t.co/Z47d40VNGD pic.twitter.com/ZghhM8UTbo— duckrabbit (@duckrabbitblog) July 22, 2018
And @WorldPressPhoto you should be ashamed of yourselves. Truly ashamed. This was not a 'conceptual project on hunger.' This was an abomination of an exploitative gaze.
— Kiran Manral (@KiranManral) July 23, 2018
This is truly inhumane. Take fake food to starving children and ask them to dream of what they'd like to eat. @WorldPressPhoto @AlessioMamo what were you thinking? https://t.co/FEpjXtbtZH
— Kim Willsher (@kimwillsher1) July 23, 2018
Wow, this is tasteless and crass. From photographer @alessiomamo: "I brought with me a table and some fake food, and I told people to dream about some food that they would like to find on their table.” https://t.co/kXHa5Tv9rv pic.twitter.com/eeZXUlNMak
— Melissa Lyttle (@melissalyttle) July 22, 2018
a new abysmal low in 'misery as art' or is it 'poverty porn'? disgusting! blood boils seeing heartless, repellant people indulge in this & obnoxious organisations like @WorldPressPhoto who encourage such insenstive, exploitative, distasteful acts...@AlessioMamo https://t.co/JWJ1TdrD52
— T. G. Shenoy
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने भी पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में खुशी होगी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
Chris Gayle Retirement: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
DMRC ने फैसला किया है कि मेट्रो ट्रेनों के अंदर अब केवल आवश्यक और चुनिंदा Announcements ही किए जाएंगे