live
S M L

#WomenBoycottTwitter आखिर महिलाओं ने क्यों किया ट्विटर का बहिष्कार?

कुछ दिनों पहले ही मैकगोवन ने हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हार्वी वाइनस्टीन पर रेप का आरोप लगाया था

Updated On: Oct 14, 2017 09:06 PM IST

FP Staff

0
#WomenBoycottTwitter आखिर महिलाओं ने क्यों किया ट्विटर का बहिष्कार?

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शुक्रवार को #WomenBoycottTwitter खूब ट्रेंड कर रहा था. इस मुहिम को भारत समेत दुनियाभर की महिलाओं का समर्थन मिल रहा है. इसके तहत महिलाएं एक दिन के लिए ट्विटर पर लॉग इन नहीं करेंगी. न्यूयॉर्क से शुरू हुई इस मुहिम का असर भारत में भी दिखने लगा है.

कुछ दिनों पहले ही मैकगोवन ने हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हार्वी वाइनस्टीन पर रेप का आरोप लगाया था. मैकगोवन ने कहा था कि वाइनस्टीन ने 1997 में उनके साथ रेप किया था.

यह मुहिम तब शुरू हुई जब ट्विटर द्वारा रोज मैकगोवन के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया. ट्विटर की इस कार्रवाई के खिलाफ महिलाओं ने यह विरोध शुरू किया है.

रोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन पोस्ट का स्क्रीनशॉट डाला है जो ट्विटर की तरफ से उन्हें भेजे गए हैं. ट्विटर ने रोज से अपने ट्वीट हटाने के लिए कहा था. ट्विटर का कहना था कि रोज मैकगॉवन के ट्वीट ट्विटर की नीतियों के खिलाफ हैं. इसके विरोध में दुनियाभर की महिलाओं ने ट्विटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi