आजकल सोशल मीडिया के जरिए खबरों और सूचनाओं को जितनी तेजी से पहुंचाया जा रहा है, उतनी ही तेजी से तरह-तरह की अफवाहों को भी. वैसे तो अफवाहों का दौर सोशल मीडिया से पहले भी रहा है लेकिन तब इनका प्रचार इतनी तेजी से नहीं हो पाता था. व्हाट्सऐप खबरों और अफवाहों दोनों के तेजी से प्रचार का एक मजबूत माध्यम बन गया है. मैसेज पढ़ने वाले भी खबर की सच्चाई जाने बगैर इसे फॉरवर्ड कर देते हैं. इससे अफवाह का बाजार गर्म हो जाता है.
व्हाट्सऐप पर आजकल एक ऐसे ही अफवाह का बाजार गर्म है. व्हाट्सऐप के एक मैसेज में कहा जा रहा है कि प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दिल्ली-एनसीआर के इलाके में 7 से 15 अप्रैल के बीच भूकंप आने की भविष्यवाणी की है. अंग्रेजी में लिखे इस मैसेज में कहा जा रहा है कि नासा ने इस भूकंप की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 9.1 से 9.2 तक होने का अनुमान जताया है.
इस मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि संभव हो तो इस बीच में दिल्ली से कहीं बाहर चले जाएं. भूकंप का केंद्र गुरुग्राम को बताया जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि इस भूकंप का असर पाकिस्तान से लेकर यूपी और बिहार तक रहेगा. मैसेज में बकायदा नासा की एक बेवसाइट का लिंक www.nasaalert.com भी दिया जा रहा है, जहां चेतावनी जारी की गई है.
क्या है इस मैसेज का सच?
यह मैसेज पूरी तरह अफवाह और बकवास है. सबसे पहली बात यह कि आज तक कोई भी देश या एजेंसी भूकंप आने की भविष्यवाणी करने वाले किसी तकनीक का ईजाद नहीं कर पाया है. यानी कब और कहां भूकंप आएगा यह कोई नहीं बता सकता. इसके साथ-साथ नासा के नाम पर जो जिस बेवसाइट का लिंक दिया जा रहा है वो नासा की असली बेवसाइट का लिंक है ही नहीं. नासा की असली बेवसाइट का लिंक https://www.nasa.gov/ है और नासा की तरफ से ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की गई. फ़र्स्टपोस्ट की तरफ से लोगों से आग्रह है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और इस वायरल मैसेज की असलियत बाकी लोगों को भी बताएं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.