live
S M L

Bird Box Challenge: क्या है यह चैलेंज और क्यों लोग हो रहे हैं घायल

इस चैलेंज में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जिसके बाद Netflix ने अपने दर्शकों को ऐसे स्टंट करने से मना किया है

Updated On: Jan 03, 2019 03:23 PM IST

FP Staff

0
Bird Box Challenge: क्या है यह चैलेंज और क्यों लोग हो रहे हैं घायल

ब्लू व्हेल चैलेंज, KIKI चैलेंज के बाद अब एक और चैलेंज की चर्चा सोशल मीडिया पर है. यह नया चैलेंज है Bird Box Challange. यब सब शुरू हुआ नेटफ्लिक्स की एक फिल्म BIRD BOX के साथ. इस फिल्म में सैंड्रा बुलक अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर जंगल और नदी पार करती हैं. वह अपनी और अपने बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधकर किसी अनजानी जगह जाती हैं. उनका मकसद अपने बच्चों को किसी सुरक्षित जगह पर ले जाना होता है.

इस फिल्म को देखने के बाद Bird Box Challenge शुरू हो गया. फिल्म के प्रशंसकों ने रियल लाइफ में भी यह चैलेंज लेना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर ये चैलेंज लेने वाले लोगों की बाढ़ सी आ गई है. वे लोग #whynot और #Content के साथ अपनी ऐसी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोग अपने और अपने बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधकर बुलक की तरह ही एक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi