कर्नाटक दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मैसूर के महारानी महिला आर्ट्स कॉलेज की छात्राओं के बीच थे. इस दौरान राहुल ने छात्राओं के कई सवालों का जवाब दिया.
कार्यक्रम में एक छात्रा ने राहुल से नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) से जुड़ा एक सवाल पूछा- आप एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट एग्जाम पास छात्रों को क्या-क्या लाभ देंगे? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, 'उन्हें एनसीसी और सी सर्टिफिकेट से जुड़ी जानकारी नहीं है, इसलिए इस बारे में कुछ नहीं बता सकते.'
#WATCH: 'I don't know the details of NCC training & that type of stuff, so I won't be able to answer that question': Rahul Gandhi on being asked, 'What benefits will you give to NCC cadets after passing 'C' certificate examination?' #Karnataka pic.twitter.com/Vb2fCUsVFp
— ANI (@ANI) March 24, 2018
एनसीसी का सी सर्टिफिकेट एग्जाम क्या है जिसके बारे में राहुल गांधी नहीं जानते. हम आपको बताते हैं.
ऑनलाइन सवाल-जवाब का प्लेटफॉर्म कोरा के मुताबिक, नेशनल कैडेट कॉर्प्स ऑफ इंडिया (एनसीसी) की लिखित और परेड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को ए, बी और सी सर्टिफिकेट मुहैया कराया जाता है. हर एक सर्टिफिकेट एग्जाम में ए, बी और सी ग्रेड दिए जाते हैं. कोई सबसे ऊंचा ग्रेड सी पा सकता है वह भी अल्फा ए ग्रेड के साथ.
- जैसे-जैसे कोई ए से सी ग्रेड की तरफ बढ़ता है, उसकी परीक्षा उतनी ही मुश्किल होती जाती है. भारतीय सेना (कर्नल रैंक) के वरिष्ठ अधिकारी इन परीक्षाओं और ग्रेड पर नजर रखते हैं.
- सुरक्षा बलों की परीक्षा के दौरान एनसीसी से प्राप्त सी सर्टिफिकेट को ए और बी की तुलना में ज्यादा अहमियत दी जाती है.
- ए सर्टिफिकेट से आप बहुत बड़ा पद नहीं प्राप्त कर सकते. ज्यादा से ज्यादा सीएसएम (कंपनी सार्जेंट मेजर) तक जा सकते हैं. जबकि बी सर्टिफिकेट से जेयूओ और सी सर्टिफिकेट से सीएसयूओ (कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर) का पद पा सकते हैं.
- किस उम्र में कौन सा सर्टिफिकेट पाया जा सकता है, इसमें भी अंतर है. ए सर्टिफिकेट 15 साल या उससे कम उम्र में पा सकते हैं. बी सर्टिफिकेट 17 साल में और सी सर्टिफिकेट के लिए जरूरी है कि छात्र 2 साल पहले बी सर्टिफिकेट में कम से कम सी ग्रेड प्राप्त कर चुका हो.
- बी और सी सर्टिफिकेट की ट्रेनिंग कैंप और कॉलेज में अलग-अलग तरीके से कराई जाती है. सी सर्टिफिकेट उन छात्रों को दिया जाता है जिन्होंने काफी मुश्किल पीटी एक्जाम को बी ग्रेड से भी अच्छे ढंग से पास किया हो.
टि्वटर पर उड़ा मजाक
राहुल गांधी को एनसीसी के बारे में जानकारी नहीं है, इसे लेकर टि्वटर पर खूब मौज ली गई. कुछ यूजरों ने ट्वीट कर राहुल गांधी के बयान का मजाक मजाक उड़ाया. एक यूजर विशाल सूर्यवंशी ने राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी से जोड़ते हुए ट्वीट किया-
राहुल: एनसीसी का अर्थ नेशनल कांग्रेस पार्टी
मोदी: एनसीसी का मतलब नेशनल कैडेट कॉर्प्स
Rahul: NCC stands for National Congress Committee
Modi: NCC stands for National Cadet Corps #NCC pic.twitter.com/psL4J1WVcm— Vishal Surywanshi (@vsurywanshi87) March 24, 2018
एक अन्य यूजर अर्पिता राज ने ट्वीट किया-एनसीसी के बारे में राहुल गांधी को जानकारी नहीं है, इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ईमानदारी में क्या दिक्कत है? कम से कम उन्होंने किसी को गलत जानकारी या उम्मीद तो नहीं दी. वे सी सर्टिफिकेट के बारे में नहीं जानते थे, जबकि कई नेता बिना कुछ जाने बहुत कुछ बोल देते हैं.
Twitterate trolling @RahulGandhi for not knowing about #NCC Question to trollers - what is wrong in being honest? At least he has not given someone any false info or hope. He was clueless about 'C' certification,unlike other politicians who would brag on without knowing anything.
— Arpita Raj (@rjarpitaa) March 24, 2018
एक यूजर नितिन बत्रा ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में सबसे बड़ा अंतर. बत्रा ने ट्वीट में पीएम मोदी और राहुल के अलग-अलग बयानों को टैग किया है.
The huge difference between Modi and Rahul. #NCC pic.twitter.com/MYr8sIXHgv
— Nitin Batra (@nitinbatraIn) March 24, 2018
(इनपुट कोरा.कॉम से भी)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.