कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिर अपने कर्नाटक दौरे पर हैं. बुधवार को उनका तुमकुर में एक रोडशो था. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कांग्रेस समर्थक ने अपनी गजब की प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. रोडशो में आए इस समर्थक ने फूलों की एक माला ऐसा फेंका कि वो माला सीधे राहुल के गले में जाकर गिरी.
कांग्रेस की सोशल मीडिया की हेड दिव्य संप्दना ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करके लिखा, 'karnataka's got talent'.
Karnataka’s got talent! pic.twitter.com/qkQqaefefe
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) April 5, 2018
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोड पर राहुल की गाड़ी से दूर खड़ा ये शख्स इतने आराम से राहुल की ओर एक फूलों की माला फेंकता है और वो माला सीधे राहुल के गले में जाकर गिरती है.
सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स के इस स्वैग की काफी तारीफ कर रहे हैं. यूं तो देखने में ये काफी खुबसूरत थ्रो है लेकिन इस वीडियो ने लोगों के मन में एक और सवाल खड़ा कर दिया है. लोगों ने कहा कि सिक्योरिटी के हिसाब से ये कितना सुरक्षित है? पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि इसे सिक्योरिटी ब्रीच कहेंगे या नहीं. लेकिन इस बीच काफी लोगों ने आशंका जाहिर की है.
लोगों ने कहा कि यूं तो ये बहुत अच्छा थ्रो है लेकिन ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
Though its an incredible throw with good will , but we can’t let it happen again.. it can be fatal
— seema (@seemaadhikari) April 5, 2018
Isn't it dangerous for his safety ?
— Md Asif Khan (@imMAK02) April 5, 2018
#KarnatakaWithCongress Tumkur road show के दौरान भीड़ मे से किसी शख्स द्वारा फेंकी फूलों की माला ,सही आकलन सीधे@RahulGandhi ji के गले मे पड़ी...मेरा सवाल security से है सुरक्षा के लिहाज से आप अंदाजा क्यों नहीं लगा पाए ?? @INCKarnataka @siddaramaiah pic.twitter.com/4Y8K2GdUQD
— Manjeet Kaur (@Manjeet64576767) April 5, 2018
Divya agreed its a talent but need to think about security concerns too. What will happen if he throw some stone or weapons ? Don't encourage.
— Manoj Prabakar S (@imanojprabakar) April 5, 2018
कुछ ने इस घटना पर मीम भी बना दिया.
— Harsha Chandan (@HarshaChandan2) April 5, 2018
हालांकि, ये सिक्योरिटी के लिए खतरनाक हो सकता है लेकिन एक बार इस शख्स के टैलेंट की तारीफ करनी तो बनती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.