live
S M L

चावल के पैकेट में मिला मरा चूहा, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे लिए मजे...

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने तस्वीर शेयर की है, जो कि इन दिनों वायरल हो गई है

Updated On: Oct 24, 2018 09:27 PM IST

FP Staff

0
चावल के पैकेट में मिला मरा चूहा, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे लिए मजे...

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने तस्वीर शेयर की है, जो कि इन दिनों वायरल हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक शख्स ने यूके के सुपरमार्केट Lidl से खरीदे हुए एक राइस (चावल) पैकेज का फोटो शेयर किया है.

तस्वीर में चावल तो नहीं बल्कि चूहा देखने को मिल रहा है. रिचर्ड लीच नाम के शख्स ने कुक्ड गोल्डन सन पुलाओ राइस की एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उसने लिखने, 'Hi @LidlUK मैं आपसे जानना चाहता हूं कि आखिर ये चूहा मेरे राइस के पैकेट में कैसे आया? अब मेरे पूरे घर में सड़े हुए चूहे की महक आ रही है और मेरी पत्नी को लगातार उल्टियां हो रही हैं.'

लीच के ट्वीट पर हजारों लोग कमेंट और रिट्वीट कर रहे हैं. अब तक इस ट्वीट पर 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और 9 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.

वहीं कंपनी लिडल ने रिचर्ड की शिकायत पर कहा कि यह चूहा नहीं था, बल्कि चूहे के आकार का एक ढांचा था.

इसके बाद लोगों ने कंपनी ने बयान पर मजे लेते हुए चूहे की मौत का मातम मनाया और कई ट्वीट किए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi