live
S M L

यूपी लोकसभा उपचुनाव नतीजे: सोशल मीडिया ने कहा, 'नोएडा इंपैक्ट'

गोरखपुर और फूलपुर में बीजेपी की हार के बाद सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के नोएडा आने का खूब मजाक उड़ाया गया

Updated On: Mar 14, 2018 10:19 PM IST

FP Staff

0
यूपी लोकसभा उपचुनाव नतीजे: सोशल मीडिया ने कहा, 'नोएडा इंपैक्ट'

यूपी लोकसभा उपचुनावों के नतीजे बीजेपी के लिए निराशाजनक रहे हैं. फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा, दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा. दोनों जगहों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिली. बीजेपी की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के नोएडा आने का खूब मजाक उड़ाया गया.

नोएडा के बारे में यह आम धारणा है कि यहां जिस भी नेता का दौरा होता है, उसकी पार्टी की हार तय है. पिछले साल 25 दिसंबर को योगी आदित्यनाथ नोएडा आए थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें यहां आने से कोई डर नहीं है. लेकिन गोरखपुर के नतीजे आने के बाद ट्विटराती का कहना है कि यह तो होना ही था. इसी का असर है कि 1979 से जिस सीट पर लगातार बीजेपी का कब्जा था वह अब समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई है.

ऐसे मौके पर उमर अब्दुल्ला भी नहीं चूके. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि बीजेपी में क्या कोई अपने नए हेडक्वॉर्टर के वास्तु या फेंगशुई की जांच कर रहा है.

उपचुनावों में बीजेपी की हार और योगी आदित्यनाथ के नोएडा आने पर ट्विटराती ने जमकर मजे लिए. पढ़िए कुछ ऐसे ही दिलचस्प ट्वीट.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi