केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंस कनन्नथम पिछले मंगलवार को बारिश और बाढ़ से तबाह हो चुके केरल पहुंचे थे. यहां बाढ़ और बारिश से सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं, वहीं लाखों लोग बेघर हो गए हैं. वहां तेजी से राहत कार्य चल रहा है. अल्फोंस यहां के एक रिलीफ कैंप में गए थे. लेकिन रिलीफ कैंप में जाने के बावजूद मंत्री जी को सोशल मीडिया पर ट्रोल क्यों किया जा रहा है?
दरअसल के अल्फोंस ने रिलीफ कैंप की अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उन्होंने जींस टीशर्ट पहन रखी थी और जमीन पर बिछे एक मैट्रेस पर सो रहे थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'चेंगानचेरी एसबी हाई स्कूल कैंप में.'
फोटो भले ही रिलीफ कैंप की हो लेकिन कनन्नथम की इस फोटो को तो ट्रोल होना ही था. सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत उन्हें ये कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि जहां केरल इस मुश्किल वक्त से गुजर रहा है, वो रिलीफ कैंप में जाकर सो रहे हैं. किसी ने उन्हें 'शो ऑफ' कहा तो किसी ने 'कॉमिक रिलीफ' तक कह दिया.
यहां तक कि ट्विटर पर एक नया हैशटैग भी ट्रेंड होने लगा. लोग #Kannanthanamsleepchallenge नाम से एक दूसरे को चैलेंज करने लगे और अपनी सोती हुई फोटो मजेदार कैप्शन के साथ शेयर करने लगे.
റോഡിൽ കിടന്നു ഉറങ്ങുവാൻ തീരുമാനിച്ചു. #KannanthanamSleepChallenge
Statutory warning: Any resemblance for this post to actual persons, living, dead or dumb or actual events is purely coincidental. pic.twitter.com/8jAjmuArOC— Chalu Union (@ChaluUnion) August 21, 2018
Sleeping after hard day of workPlease note: I am the one who is sleeping, but I am the one uploading photo while I am sleeping, because I am the sleeping I am the uploading
Kumbidi kku polum tholpikkan aavilla makkale pic.twitter.com/PT9SgtWdC3
— Sara..thush (@neeharabindu) August 22, 2018
#KannanthanamSleepChallenge I am sleeping for hours now. pic.twitter.com/qUQiTIaBF6
— Alwin K Wilson (@Alwin86835527) August 22, 2018
ഞാൻ ഉറങ്ങിയേ #KannanthanamSleepChallenge Post your sleep decision pic pic.twitter.com/eCwFc3DOFe
— Lijesh Michael Srattel (@lijeshmichael22) August 21, 2018
के अल्फोंस ने ट्विटर पर ये फोटो शेयर कर लिखा कि 'मैं चेंगानचेरी के रिलीफ कैंप में सोया लेकिन ऐसे बहुत लोग होंगे जिन्हें एक अनजाने कल की चिंता में नींद नहीं आई होगी.' उन्होंने इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को टैग भी किया.
I slept at a relief camp last night in Changanacherry. Most people didn’t sleep thinking of a uncertain tomo @narendramodi @AmitShah @BJP4India @BJP4Keralam @PiyushGoyal @dpradhanbjp pic.twitter.com/xQgnYjfZx5
— Alphons KJ (@alphonstourism) August 22, 2018
अल्फोंस की इस फोटो को नजरअंदाज कर दें तो वो केरल से ही संबंध रखते हैं. वो केरल बाढ़ की इस आपदा में काफी सक्रिय रहे हैं और लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं.
लगभग सौ सालों में पहली बार केरल ऐसी विपदा से जूझ रहा है. अब तक इस आपदा में 231 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और लगभग 14 लाख बेघर हो गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.