live
S M L

26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नीकृष्णन को ट्वीटराती ने दी श्रद्धांजलि

मेजर उन्नीकृष्णन ने होटल के छठे फ्लोर से 14 बंधकों को बचाया था. संदीप के पिता इसरो से रिटायर हुए हैं और वह अपने माता-पिता की अकेली संतान थे

Updated On: Mar 15, 2018 09:23 PM IST

FP Staff

0
26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नीकृष्णन को ट्वीटराती ने दी श्रद्धांजलि

गुरुवार को मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए संदीप उन्नीकृष्णन का 41वां जन्मदिन है. 26 नवंबर 2008 को 10 आतंकी समुद्र के रास्ते मुंबई में आए थे. इसमें 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोग मारे गए थे. आर्मी मेजर उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज प्लेस होटल में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे.

मेजर उन्नीकृष्णन ने होटल के छठे फ्लोर से 14 बंधकों को बचाया था. संदीप के पिता इसरो से रिटायर हुए हैं और वह अपने माता-पिता की अकेली संतान थे. आतंकियों से लोहा लेते हुए उन्नीकृष्णन ने साथियों को जाने के लिए कहा था और अपने साथियों को कहा था कि आप जाओ मैं इन्हें (आतंकियों) को देख लूंगा. उन्नीकृष्णन का परिवार मूलत: केरल का रहने वाला था और बाद में बेगलुरु आ गया था.

इस मौके पर ट्वीटराती ने भी 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नीकृष्णन के जन्मदिन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi