दुनिया में कोई भी इंसान एक बेसिक बात जानता है. स्विम सूट पानी में पहनने के लिए ही होता है. स्विमिंग मतलब 'तैरना' होता है. तैरने के लिए पानी में उतरना जरूरी होता है. और तैरने के लिए जो भी कपड़े (स्विम सूट) पहने जाते हैं वो भीगते ही हैं.
अब असोस (asos) नाम के एक फैशन ब्रांड ने ऐसे स्विम सूट की रेंज लॉन्च की है, जिसे पानी में नहीं भिगोया जा सकता. मतलब ये स्विम सूट स्विमिंग करने पर खराब हो जा सकता है. तो सवाल है कि लगभग 3000 रुपए से शुरू होने वाले स्विम सूट पहन के बिना पानी में उतरे आप करेंगे क्या? जवाब है है फैशन.
Can someone explain to Asos how swimsuits work pls pic.twitter.com/FprMU7nzYo
— Amna (@AGlasgowGirl) March 1, 2018
also looks horribly uncomfortable. I see a day spent boob adjusting in that model's future
— Caroline Criado Perez (@CCriadoPerez) March 1, 2018
It's white. I bet they are afraid that it turn transparent when wet.
I guess they made it only for those sweet insta pictures.— Val (@konishiwoi) March 2, 2018
इस स्विम सूट को लेकर कई लोग गुस्सा हो गए. किसी ने कहा कि, ये इसे पहन कर पीछे फोटोशॉप से पानी डाल लें. किसी ने ककहा कि क्या हम अबतक गलत वजह से स्विम सूट पहनते आए थे. किसी ने कहा कि ये खराब और अनकंफर्टेबल है.
कंपनी ने इस बारे में अपना पक्ष रखा है. उसका कहना है कि ये स्विम सूट बेहद फैशनेबल हैं. इन्हें पहन कर पूल के किनारे सनबाथ ले सकते हैं. मगर इन्हें ड्राईक्लीन ही करवाएं पानी में भिगोए नहीं. तो भैया, फैशन जो न करवाए कम है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.