देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी को पूरा देश मुबारकबाद दे रहा है. मिग 21 बाइसन फाइटर विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला के चर्चे छोटे शहरों की तंग गलियों से ट्विटर के सामाजिक पटल तक हो रहे हैं. पहलवान सुशील कुमार से लेकर देश के ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल तक, सभी देशवासी बहादुर बेटी को बधाई दे रहे हैं.
देखें ट्विटर यूजर्स ने किस अंदाज में दी अवनी बधाई
पत्रकार शिव अरूर ने ट्वीट कर कहा की जब पिछले साल उन्होंने अवनी से पूछा था कि 'महिलाओं को दुश्मन के हवाई क्षेत्र में उड़ने की इजाजत नहीं दी जाती क्योंकि वह दुश्मन के हाथों में पड़ सकती हैं, इस पर आपका क्या विचार है'. तब अवनी चतुर्वेदी ने कहा 'अगर आप दुश्मन के हाथों में आ जाते हो तो इससे क्या फर्क पड़ता है कि आप मर्द हो या औरत'?
What Flying Officer #AvaniChaturvedi told me last year when I asked how she felt about how women pilots won’t yet be permitted to fly into enemy airspace over concerns that they may be shot down and ‘fall into enemy hands’: pic.twitter.com/U9N2MYSCav
— Shiv Aroor (@ShivAroor) February 22, 2018
एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि 'कुछ लड़कियां ट्विटर पर चिल्लाती रह गयी कि हमें कमजोर न समझें और उसी बीच अवनी चतुर्वेदी ने कर के दिखा दिया.'
कुछ लड़कियां ट्विटर पर चिल्लाती रह गयी कि "गाली भी दे सकती हूं, गोली भी चला सकती हूं कमज़ोर न समजो हमे," और उसी बीच #AvaniChaturvedi ने कर के दिखा दिया। बोलो मत कर के दिखाओ कुछ। a big salute to her. बहुत जल्द फेकू जी इसका भी श्रेय खुद ही लेंगे।#BetiBachaoBetiPadhao pic.twitter.com/tan88yof6Q
— Hira lal Meena (@HiraLALMeenainc) February 22, 2018
अमित भंडारी नाम के ट्विटर अकांउट से ट्वीट किया 'गया मारी छोरियां छोरों से कम हैं के'.
‘Maari chhoriya chhoro se kam hai ke’ #AvaniChaturvedi pic.twitter.com/TaDPQ7oJhO
— Amit Bhandari (@bahraichse) February 22, 2018
आप बेटियों को घरों में, घूंघटों में, बुर्कों में बंद करते रहिए लेकिन तब भी वो पंख लगा कर उड़ जाएंगी, अवनी चतुर्वेदी अकेले फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं, देश को गर्व है #AvaniChaturvedi pic.twitter.com/LRdT43sKSJ
— Alok Ranjan (@alokranjan_1981) February 22, 2018
लड़ाकू विमान मिग- 21 बाइसन को अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी अवनी चतुर्वेदी को कई लोग प्रेरणा का श्रोत बता रहे हैं. तो मंत्रालयों से लेकर तमाम मंत्री तक अवनी का उदाहरण देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की