live
S M L

Revealed : टीवी की नंबर 1 बहू दिव्यांका ने किसे बताया बेस्ट दुल्हन?

मोहसिन की बहन जेबा की शादी वाली दिव्यांका की फोटो तेजी से वायरल हो रही है

Updated On: Jan 09, 2019 10:22 PM IST

Rajni Ashish

0
Revealed : टीवी की नंबर 1 बहू दिव्यांका ने किसे बताया बेस्ट दुल्हन?

पॉपुलर टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता भल्ला के किरदार से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की सबसे पसंदीदा बहू हैं. टीवी के अलावा दिव्यांका सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. टीवी इंडस्ट्री की हिरोइंस में दिव्यांका इंस्टाग्राम पर फैनफॉलोविंग के हिसाब से नंबर 1 पर हैं. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी 'ये रिश्ता क्या कहलता है' के कार्तिक यानी पॉपुलर टीवी स्टार मोहसिन खान की बहन जेबा खान की शादी में शरीक हुई थी. जिसकी तस्वीरें दिव्यांका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी. मोहसिन की बहन जेबा की शादी वाली दिव्यांका की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

दिव्यांका ने जेबा की शादी की फोटो के साथ कैप्शन दिया, 'हर दुल्हन की शादी उसके लिए परीकथा जैसी होती है जो उसे हमेशा याद रहती है. मेरे लिए शादी किसी त्यौहार की तरह है जहां मुझे भावनाओं के कई रूप दिखते हैं. प्यार, आशा और नई शुरूआत...#जेबा तुम्हें नई शुरुआत की मुबारकबाद. तुम अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन हो. ढेर सारा प्यार , दिव्यांका त्रिपाठी दहिया'

इसके साथ ही दिव्यांका ने मोहसिन के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.दिव्यांका ने पेस्टल ब्लू कलर का एंब्राइडेड लहंगा पहना था, जिस पर उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा लिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi