live
S M L

Revealed : क्या सरगुन मेहता हैं प्रेग्नेंट, पति रवि दुबे ने किया खुलासा?

दिवाली के जश्न के दौरान रवि दुबे ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. रवि के इस पोस्ट के तुरंत बाद अटकलों और अनुमानों ने तैरना शुरू कर दिया कि जरूर रवि पत्नी सर्गुन की प्रेगनेंसी की गुड न्यूज सभी को देने वाले हैं

Updated On: Nov 08, 2018 06:19 PM IST

Rajni Ashish

0
Revealed : क्या सरगुन मेहता हैं प्रेग्नेंट, पति रवि दुबे ने किया खुलासा?

टीवी के लोकप्रिय अभिनेता रवि दुबे ने सोशल मीडिया आजकल अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. दिवाली के जश्न के दौरान रवि दुबे ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. रवि ने इस पोस्ट के जरिये ये खुलासा किया कि वो पिछले 5 महीनों से सभी कुछ छुपा रहे हैं. रवि के इस पोस्ट के तुरंत बाद अटकलों और अनुमानों ने तैरना शुरू कर दिया कि जरूर रवि पत्नी सर्गुन की प्रेगनेंसी की गुड न्यूज सभी को देने वाले हैं. लेकिन जब बॉलीवुड लाइफ ने जब रवि से सर्गुन की प्रेगनेंसी की खबर पर बात कि तो उन्होंने अफवाहों पर लगाम लगाते हुए इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया.

ravidubey2312_44607863_925348187657463_5172224384421730145_n

रवि ने आगे कहा, "मैं वास्तव में उस स्थिति में नहीं हूं (प्रेगनेंसी पर टिप्पणी करने के लिए) मेरा परिवार उस कॉल को ले रहा है. इस 10 तारीख को मैं खुलासा करूंगा. ये बेहद ही व्यक्तिगत मामला है.

जब रवि से पूछा गया कि क्या ये खुलासा सरगुन की प्रेगनेंसी से जुड़े हुआ है. तो उन्होंने कहा "यह पूरी तरह गलत है. लोग जो सोच रहे हैं सच नहीं है. "

यानी अब 10 नवंबर तक का इंतजार करना होगा ताकि ये पता चल सके कि आखिर रवि किस बारे में खुलासा करने वाले हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi