भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष और आधार प्रणाली के सबसे बड़े समर्थकों में से एक आरएस शर्मा का ट्विटर पर अपना आधार नंबर शेयर करना भारी पड़ने लगा है. एथिकल हैकर लगातार आधार के जरिए उनसे जुड़ी जानकारियां निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस कारण शर्मा के मोबाइल पर ओटीपी आ रहा है जिससे उनकी मोबाइल की बैटरी जल्द खत्म हो रही है.
Friends. Let's reconvene tomorrow. Small request, the failed Aadhaar Authentication requests (OTP's) are really draining my battery. I'm always ready for constructive discussions. If you have any suggestions please share.
— RS Sharma (@rssharma3) July 30, 2018
अपने इस दुख को साझा करते हुए शर्मा ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि दोस्तों, इस बारे में हम कल बात करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने निवेदन किया कि फेल्ड ओटीपी के कारण मेरे मोबाइल की बैटरी खत्म हो रही है. शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं हमेशा एक अच्छी चर्चा के लिए तैयार रहता हूं. अगर आपके पास कोई सुझाव है तो जरूर साझा करें.
शर्मा ने शनिवार को अपना आधार नंबर ट्विटर पर शेयर किया था. शर्मा ने चुनौती दी थी कि इस आधार नंबर से कोई उनका डेटा लीक कर दिखाए और इसका कुछ ठोस उदाहरण दें कि आप आधार नंबर जानकर मुझे कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं.
शर्मा के इस ट्वीट के बाद एथिकल हैकरों ने उनके आधार के जरिए कई जानकारियां निकाल ली. जिसमें मोबाइल नंबर से लेकर बैंक अकाउंट तक की सूचना शामिल थी. हैकरों ने उनके अकाउंट में पैसे भी जमा करा दिए. इसके अलावा आधार के जरिए उनकी बेटी के मेल का पता कर उन्हें धमकी भरे मेल भी भेजे गए. हालांकि कई लोग शर्मा की आलोचना कर रहे हैं कि उन्हें अपना आधार नंबर सार्वजनिक तौर पर शेयर नहीं करना चाहिए.
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.
रवींद्र बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की और आधिकारिक तौर पर उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, हमारा फोकस टी20 और वनडे सीरीज में स्पष्ट खेल योजना के साथ खेलना होगा
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने भी पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में खुशी होगी