आयरलैंड में एक अलग तरीके का विरोध चल रहा है. इस विरोध में वहां की महिलाएं सोशल मीडिया पर अपने अंडरवियर की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. महिलाएं अपने-अपने अंडरवियर की तस्वीरों को ThisIsNotConsent (यह सहमति नहीं है) हैशटैग के साथ ट्वीट कर रही हैं. न्यूज 18 की खबर के अनुसार सिर्फ इतना ही नहीं इसे लेकर देश भर में रैलियों का आयोजन भी किया जा रहा है. हाल ही में वहां की एक महिला नेता ने संसद में काले रंग के अंडरवियर को हवा में उड़ा दिया था.
Crowd is chanting that 'clothes are not #consent': the sense of solidarity, belief and conviction for change is palpable. #ThisIsNotConsent pic.twitter.com/HFNs1C3c2V
— It Stops Now (@ItStopsNow_EU) November 14, 2018
दरअसल आयरलैंड की सांसद रूथ कॉपिंगर ने सदन में अंडरवियर लहराकर अपना विरोध दर्ज कराया है. 'पीड़िता को ही दोषी ठहराने' की मानसिकता का विरोध करने के लिए आयरलैंड की महिला सांसद रूथ कॉपिंगर सदन में नीले रंग का थॉन्ग (लेस वाला अंडरवियर) लेकर पहुंची थीं. उन्होंने ट्रायल के दौरान कोर्ट में पीड़िता का अंडरवियर दिखाए जाने का तीखा विरोध करते हुए कहा, 'यहां थॉन्ग दिखाना शर्मसार करने वाला हो सकता है लेकिन सोचना होगा कि जब एक महिला के अंडरवियर को कोर्ट में दिखाया गया, तो उसे कैसा लगा होगा.' वहीं देश भर की महिलाओं की ओर से किया जा रहा यह अनोखा विरोध अब चर्चा का विषय बन गया है.
At the spire #ThisIsNotConsent pic.twitter.com/UQJjznO9pQ
— Norma - opinions mine only - Burke (@normaburke) November 14, 2018
दरअसल महिलाओं का यह विरोध दक्षिण-पश्चिम आयरलैंड के कॉर्क शहर में एक बलात्कार के मामले से संबंधित है, जिसमें अभियुक्त के वकील ने जूरी से कहा था कि 17 साल की शिकायतकर्ता ने एक अजीब इनरवियर पहनी हुई थी. वकील ने अपने मुवक्किल का बचाव करते हुए जूरी को बताया कि रेप की इस घटना के पीछे महिला का अंडरवियर ही जिम्मेदार है क्योंकि को देखने के बाद आरोपी ने उसके साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया.
Some of the signs from today’s march against rape culture in Cork......@RosaWomen #Cork pic.twitter.com/UtiGe8GxcM
— Anna Heverin (@annaheverin) November 14, 2018
इसी बात को लेकर महिलाएं नाराज हुई हैं. महिला राजनेताएं भी इस घटना का विरोध करने के लिए संसद से लेकर सड़क तक उतर गई हैं. लोगों का कहना है कि क्या कोई महिला अपने मनपंसद का अंडरवियर भी नहीं पहन सकती है. इसके बाद आयरलैंड की महिलाओं ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अंडरवियर का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है.
Lacy but full or thong but not lacy, need someone to tell me which is less rapey... #ThisIsNotConsent pic.twitter.com/jiA61qF7gB
— maireos (@maireos) November 13, 2018
कार्यकर्ता न्यायिक प्रणाली के उन सदस्यों को भी बाहर करने की मांग कर रहे हैं जो अदालत में पीड़ितों को दोषी ठहराते हैं. आयरिश प्रधानमंत्री लियो वरदकर ने यह भी कहा कि यह मुद्दा देश के लोगों के लिए चिंता का विषय है. इस बात पर विचार किया जा रहा है कि आखिर इन घटनाओं पर किस तरह से लगाम लगाया जाए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.