live
S M L

The Kapil Sharma Show Written Update : कैंसर पेशेंट फैन की कहानी सुन कपिल हुए इमोशनल, देखें वीडियो

कल के शो की शुरुआत में कप‍िल शर्मा की एक फैन ने सभी को इमोशनल कर द‍िया

Updated On: Jan 07, 2019 05:10 PM IST

Rajni Ashish

0
The Kapil Sharma Show Written Update : कैंसर पेशेंट फैन की कहानी सुन कपिल हुए इमोशनल, देखें वीडियो

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार खत्म हो ही गया. सोनी टीवी पर धमाकेदार अंदाज में कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ एक बार फिर सभी के दुख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आ चुके हैं जिसे फैंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. कपिल के शो का पहला एपिसोड 29 दिसंबर को ऑन एयर हुआ था. इस शो में कपिल के पहले मेहमान रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी बन कर आए. कपिल के शो को देखने के बाद फैंस लगातार कपिल के शो की तारीफ कर रहे हैं. फैंस ने कपिल को इस कदर सपोर्ट करते हुए ट्वीट्स किये हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. इसके बाद शो में सलमान खान अपने प‍िता सलीम खान और भाइयों अरबाज, सोहैल के साथ पहुंचें और समां बांध दिया.इस शो में सलीम खान ने फिल्म इंडस्ट्री के कई मजेदार किस्से सुनाए जिससे सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई. इस एपिसोड की भी जमकर तारीफ हुई. लेकिन कल के शो की शुरुआत में कप‍िल शर्मा की एक फैन ने सभी को इमोशनल कर द‍िया. दरअसल शो पर एक फीमेल फैन ने कप‍िल को शादी की बधाइयां दीं. इसी के साथ आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं चाहती हूं आप दोनों अपनी सेहत का भी बहुत ध्यान रखें.''

अपनी आप बीती बताते हुए इस फैन ने आगे कहा की वो कैंसर की लास्ट स्टेज पर हैं. इसके बाद उन्होंने कप‍िल से नाराजगी जाह‍िर करते हुए कहा कि, वो इस बात से नाराज हैं क्योंकि जब वो बीमार थी तो कपिल का शो बंद कर दिया गया था. इस फैन ने ये भी बताया कि ये शो उनकी लाइफलाइन है. कपिल और उनके शो को उन्होंने बहुत मिस किया और वो कपिल के शो के रिपीट एपिसोड देखकर खुद को खुश रखती थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi