live
S M L

The Kapil Sharma Show में सिद्धू को वापस लाने की मुहीम में लगे सलमान खान

खबर के मुताबिक चैनल और सलमान मामला ठंडा होने के इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह सिद्धू को शो पर वापस ले आएंगे.

Updated On: Mar 04, 2019 04:36 PM IST

Rajni Ashish

0
The Kapil Sharma Show में सिद्धू को वापस लाने की मुहीम में लगे सलमान खान

पुलवामा में जवानों पर किए गए आंतकवादियों द्वारा कायराना हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब में कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए बयान की वजह से विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से निकाले जाने की खबर सामने आई. कहा गया कि मामला शांत होने तक खुद सलमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हैट जाने के लिए कहा जिसके बाद उनकी जगह पर अब अर्चना पूरण सिंह शो में नजर आएंगी. आने लगी.

वहीं आजतक की खबर के मुताबिक चैनल और सलमान मामला ठंडा होने के इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह सिद्धू को शो पर वापस ले आएंगे. बता दें कि शो पर अर्चना पूरन सिंह को लाने की जानकारी सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल दी थी. लेकिन चैनल ने कभी भी सिद्धू को शो से बाहर निकालने की सूचना आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की.ये भी बताया गया है कि अर्चना के साथ सिर्फ 20 एपिसोड का ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया है. यानी मामला जैसे ही ठंडा होगा वापस शो में सिद्धू को बुला लिया जायेगा.

सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादियों के कायराना हमले पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं. पूरे देश या किसी एक को इसका दोष देना ठीक नहीं है'.

उन्होंने आगे कहा है कि' 'यह सच है कि यह हमला कायरता है और आतंकवाद, हिंसा कहीं से भी सही नहीं है और जिसने यह सब किया है, उसे सजा मिलनी ही चाहिए. लेकिन सिद्धू की कही ये बातें सोशल मीडिया के लोगों को नाराज कर गई. जिसके बाद आम जनता ने शो से सिद्धू को बाहर करने की मांग कर दी थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi