live
S M L

The Kapil Sharma Show : इस वीडियो में देखिये कैसे सलीम खान ने सरेआम खोल दी सलमान की पोल?

सलीम खान सरेआम ये खुलासा करते नजर आये कि सलमान खान स्कूल की परीक्षा में पास होने के लिए पेपर लीक करवाने वालों की मदद लेते थे

Updated On: Dec 26, 2018 10:25 PM IST

Rajni Ashish

0
The Kapil Sharma Show : इस वीडियो में देखिये कैसे सलीम खान ने सरेआम खोल दी सलमान की पोल?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हमने आपको बताया था कि सोनी टीवी पर कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ एक बार फिर आपको सभी दुख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आने वाले हैं. 29 द‍िसंबर से रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर कपिल का नया शो शुरू होने जा रहा है जिसके अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं.

हाल ही में शो का पहला प्रोमो जारी किया था. इस वीडियो में सलमान खान, सलीम खान, सोहैल खान, अरबाज खान के साथ उनके पिता सलीम खान भी नजर आ रहे हैं. वहीं खान परिवार के साथ फिल्म 'सिम्बा' की स्टारकास्ट भी कपिल के शो के सेट पर नजर आ रही है. रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी भी कपिल के शो के सेट पर नजर आएंगे. ये सभी स्टार्स कपिल के जोक पर ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी झलक आप नीचे देख सकते हैं.

View this post on Instagram

Poore India ko hasaane aa raha hai #TheKapilSharmaShow, jald hi sirf Sony par. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @beingsalmankhan @sohailkhanofficial @Arbaazkhanofficial @ranveersingh @itsrohitshetty @saraalikhan95 #KapilSharma

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

खुली सलमान की पोल

आपको बता दें कि सलमान खान कपिल के नए शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब शो का एक और प्रोमो सोनी टीवी ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है. इस वायरल वीडियो में सलमान खान के पिता सलीम खान सलमान खान की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. सलीम खान सरेआम ये खुलासा करते नजर आये कि सलमान खान स्कूल की परीक्षा में पास होने के लिए पेपर लीक करवाने वालों की मदद लेते थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi