कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हमने आपको बताया था कि सोनी टीवी पर कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ एक बार फिर आपको सभी दुख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आने वाले हैं. 29 दिसंबर से रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर कपिल का नया शो शुरू होने जा रहा है जिसके अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं.
कपिल के शो इस बार कई मायने में खास होने वाला है क्योंकि इस बार टीवी के दो सबसे पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी कपिल के शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. जहां भारती पहले भी कुछ वक्त के लिए कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बन चुकी हैं वहीं कृष्णा पहली बार कपिल के शो में नजर आएंगे.
अमरउजाला की खबर के मुताबिक भारती ने कहा कि उन्होंने दोबारा कपिल के साथ काम करने के लिए तकरीबन 9 महीने तक इंतजार किया है. शो की बात करें तो शो में भारती तितली यादव का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.शो में भारती कॉमेडियन किकू शारदा की पत्नी के किरदार में होंगी जिनके कुल 11 बच्चे हैं.
भारती ने कहा, "मेरे लिए यह इंतजार जनता के इंतजार से ज्यादा था, जब खबरें उड़नी शुरू हुईं कि कपिल का शो बंद होने जा रहा है तो मैंने उसे कॉल किया और कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता दुनिया क्या कह रही है, हम जानते हैं कि तुम कैसे हो" भारती ने कहा, "मैंने उससे कहा कि मैं उसके साथ काम करना चाहती हूं और उसने कहा, "हां भारती, जब भी हम वापस आएंगे तो मैं इस बात को पक्का करूंगा कि मैं तुम्हारे और कृष्णा के साथ काम करूं". भारती ने बताया कि इस बीच उन्हें लगा कि शायद अब ऐसा नहीं होगा और उन्हें दूसरे शोज से ऑफर मिलने शुरू हो गए थे. लेकिन अब कपिल के शो में फाइनली साथ एक शो में नजर आएंगे.
हाल ही में शो का पहला प्रोमो जारी किया था. इस वीडियो में सलमान खान, सलीम खान, सोहैल खान, अरबाज खान के साथ उनके पिता सलीम खान भी नजर आ रहे हैं. वहीं खान परिवार के साथ फिल्म 'सिम्बा' की स्टारकास्ट भी कपिल के शो के सेट पर नजर आ रही है. रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी भी कपिल के शो के सेट पर नजर आएंगे. ये सभी स्टार्स कपिल के जोक पर ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी झलक आप नीचे देख सकते हैं.
खुली सलमान की पोल
आपको बता दें कि सलमान खान कपिल के नए शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब शो का एक और प्रोमो सोनी टीवी ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है. इस वायरल वीडियो में सलमान खान के पिता सलीम खान सलमान खान की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. सलीम खान सरेआम ये खुलासा करते नजर आये कि सलमान खान स्कूल की परीक्षा में पास होने के लिए पेपर लीक करवाने वालों की मदद लेते थे.
Jab Kapil ke ghar aayi Khan family, dekhiye kiss kiss ki pol khul gayi! #TheKapilSharmaShow, 29 Dec se, har Sat-Sun raat 9:30 baje. @BeingSalmanKhan @SohailKhan @arbaazSkhan @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward pic.twitter.com/Aux3E7bXXg
— Sony TV (@SonyTV) December 26, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.