live
S M L

मुंबई लोकल से गिरते-गिरते बची थी लड़की, अब पुलिस ने लगाया चार्ज

उस लड़की के खिलाफ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने रेलवे एक्ट की धारा 156 के तहत केस दर्ज किया है

Updated On: Oct 04, 2018 03:13 PM IST

FP Staff

0
मुंबई लोकल से गिरते-गिरते बची थी लड़की, अब पुलिस ने लगाया चार्ज

मुंबई लोकल ट्रेन में फुटबोर्ड पर सफर कर रही एक लड़की वीडियो वायरल हुआ था, जो बैलेंस बिगड़ने की वजह से गिर गई थी, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचा लिया था, अब उस लडकी के लिए नई मुसीबत खड़ी हो रही है. पुलिस ने उसपर रेलवे एक्ट के तहत चार्ज फाइल किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि उस लड़की के खिलाफ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने रेलवे एक्ट की धारा 156 के तहत केस दर्ज किया है. इस धारा के तहत ट्रेन की फुटबोर्ड पर खड़े होने, छत पर यात्रा करने और इंजन पर चढ़ने की मनाही है. इसमें कहा गया है, 'कोई भी यात्री या व्यक्ति जो रेलवे स्टाफ के मना करने के बावजूद ट्रेन की सीढ़ियों, छत या फुटबोर्ड या ट्रेन का ऐसा कोई भी हिस्सा जो यात्रियों के लिए नहीं बनी, वहां यात्रा करता है तो उसे तीन महीने तक की जेल की सजा और 500 रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है.'

कई लोगों ने इस कदम पर हैरानी जताई है. लोगों का कहना है कि भारत में हजारों लोग रोज ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर या सीढ़ियों पर बैठकर यात्रा करते हैं, तो फिर उस लड़की पर ये चार्ज क्यों लगाया गया है. x

बता दें कि मंगलवार को मुंबई लोकल का ये रोंगटे सिहरा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये लड़की ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़ी है और उसने कानों में ईयरफोन लगा रखा है. वो अपना ईयरफोन ठीक करती है और तभी अचानक से उसका पैर फिसल जाता है और ट्रेन से बाहर लटक जाती है. उसपर भी भयावह ये कि ठीक उसी वक्त दूसरी ओर से भी एक ट्रेन आ रही होती है. लेकिन लड़की की किस्मत अच्छी निकली, जो वहां खड़े लोगों ने तुरंत उसे पकड़कर ऊपर खींच लिया.

इतने चमत्कारिक रूप से बच तो गई लड़की लेकिन अब उसे पुलिस केस का सामना करना पड़ेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi