live
S M L

मंगल पर 'फंसे' भारतीय ने मांगी मदद, सुषमा स्वराज ने दिया ये जवाब

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं

Updated On: Jun 08, 2017 03:08 PM IST

FP Staff

0
मंगल पर 'फंसे' भारतीय ने मांगी मदद, सुषमा स्वराज ने दिया ये जवाब

सुषमा स्वराज के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय बाहर किसी मुश्किल में फंसने वाले भारतीयों की मदद में करने में काफी आगे है. खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं और मुसीबत में फंसे किसी भी शख्स की मदद के लिए तत्पर रहती हैं.

हालांकि कभी-कभी लोग उनकी तत्परता का गलत फायदा भी उठाते हैं. पिछले साल ही कुछ लोगों ने रेफ्रिजरेटर और कार खराब होने तक की शिकायत कर डाली थी.

मंगल से आया ट्वीट!

गुरुवार की सुबह भी उनको ऐसा ही ट्ववीट किया गया और यह ट्वीट 'धरती के बाहर' से किया गया है. करन सैनी के नाम के शख्स ने ट्वीट किया, 'मैं मंगल ग्रह में फंस गया हूं. 987 दिन पहले मंगलयान से खाना भेजा गया था जो कि अब खत्म हो रहा है. अब दूसरा मंगलयान कब भेजा जाएगा ?'

जाहिर है कि यह ट्वीट मजाक में किया गया था. सुषमा ने भी इसे इसी तरह लिया और उसी अंदाज में इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि सैनी को मंगल पर भारतीय दूतावास से मदद लेनी चाहिए.

सुषमा के इसी अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर उनकी काफी लोकप्रियता है. एक सर्वे के मुताबिक सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के शीर्ष 10 नेताओं में वह अकेली महिला हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi