सुषमा स्वराज के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय बाहर किसी मुश्किल में फंसने वाले भारतीयों की मदद में करने में काफी आगे है. खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं और मुसीबत में फंसे किसी भी शख्स की मदद के लिए तत्पर रहती हैं.
हालांकि कभी-कभी लोग उनकी तत्परता का गलत फायदा भी उठाते हैं. पिछले साल ही कुछ लोगों ने रेफ्रिजरेटर और कार खराब होने तक की शिकायत कर डाली थी.
मंगल से आया ट्वीट!
गुरुवार की सुबह भी उनको ऐसा ही ट्ववीट किया गया और यह ट्वीट 'धरती के बाहर' से किया गया है. करन सैनी के नाम के शख्स ने ट्वीट किया, 'मैं मंगल ग्रह में फंस गया हूं. 987 दिन पहले मंगलयान से खाना भेजा गया था जो कि अब खत्म हो रहा है. अब दूसरा मंगलयान कब भेजा जाएगा ?'
जाहिर है कि यह ट्वीट मजाक में किया गया था. सुषमा ने भी इसे इसी तरह लिया और उसी अंदाज में इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि सैनी को मंगल पर भारतीय दूतावास से मदद लेनी चाहिए.
Even if you are stuck on the Mars, Indian Embassy there will help you. https://t.co/Smg1oXKZXD
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 8, 2017
सुषमा के इसी अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर उनकी काफी लोकप्रियता है. एक सर्वे के मुताबिक सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के शीर्ष 10 नेताओं में वह अकेली महिला हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.