live
S M L

सुमित व्यास ने टीवी एक्ट्रेस एकता कॉल से की शादी, देखिए वायरल फोटोज

मनोरंजन | Rajni Ashish | Sep 16, 2018 01:41 AM IST
X
1/ 9
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर के प्रेमी का रोल निभा चुके और डिजिटल शोज के नामी एक्टर सुमित व्यास, टीवी एक्ट्रेस एकता कौल के साथ  शादी के बंधन में बंध गए हैं.

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर के प्रेमी का रोल निभा चुके और डिजिटल शोज के नामी एक्टर सुमित व्यास, टीवी एक्ट्रेस एकता कौल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.

X
2/ 9
शादी की सारी रस्में जम्मू में हुई क्योंकि एकता का घर यहीं है.

शादी की सारी रस्में जम्मू में हुई क्योंकि एकता का घर यहीं है.

X
3/ 9
सुमीत और एकता ने फैमिली और कुछ करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए.

सुमीत और एकता ने फैमिली और कुछ करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए.

X
4/ 9
दूल्हे राजा सुमीत क्रीम कलर की शेरवानी में जंच रहे थे.

दूल्हे राजा सुमीत क्रीम कलर की शेरवानी में जंच रहे थे.

X
5/ 9
अपने दोस्तों के साथ सुमीत.

अपने दोस्तों के साथ सुमीत.

X
6/ 9
सुमित ने पहली शादी शिवानी टंकसले से की थी. हालांकि 2017 में इस कपल का तलाक हो गया.इसके बाद सुमीत के जीवन में एकता आईं

सुमित ने पहली शादी शिवानी टंकसले से की थी. हालांकि 2017 में इस कपल का तलाक हो गया.इसके बाद सुमीत के जीवन में एकता आईं

X
7/ 9
 सुमीत और एकता की शादी का कार्ड भी अनूठा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सुमीत और एकता की शादी का कार्ड भी अनूठा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

X
8/ 9
 शादी के पहले दोनों की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं.

शादी के पहले दोनों की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं.

X
9/ 9
संगीत सेरेमनी के दौरान ही सुमीत और एकता ने फोटोशूट भी कराया. इस फोटोशूट में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

संगीत सेरेमनी के दौरान ही सुमीत और एकता ने फोटोशूट भी कराया. इस फोटोशूट में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी