live
S M L

Troll : Kullfi Kumarr Bajewala में आया ऐसा सीन, दर्शक हो गए आग बबूला

शो में इस अजीब ट्विस्ट के बाद दर्शकों आग बबूला हो गए हैं और सोशल मीडिया पर पर वो कड़ी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं

Updated On: Feb 12, 2019 11:34 PM IST

Rajni Ashish

0
Troll : Kullfi Kumarr Bajewala में आया ऐसा सीन, दर्शक हो गए आग बबूला

स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शोज में से एक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में मौजूदा स्टोरीलाइन को लेकर दर्शकों बेहद गुस्सा है. जैसा कि आपको पता है कि ये शो में दो बच्चियों की कहानी पर आधारित है जिसमें हाल ही में एक ऐसा मोड़ आया है जिसमें लवलीन( अंजलि आनंद) ने अपनी बेटी अमायरा को जहर पिला दिया. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा.दरअसल लवलीन ने सिकंदर(मोहित मलिक) की जिंदगी से कुल्फी को निकालने के लिए ये साजिश रची है.

अब शो में इस अजीब ट्विस्ट के बाद दर्शकों आग बबूला हो गए हैं और सोशल मीडिया पर पर वो कड़ी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आप हमें क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं स्टार प्लस. शर्म की बात है कि आप एक नकारात्मक ट्रैक पर हैं."

इसके साथ ही कई और दर्शकों ने भी कड़े शब्दों में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi