live
S M L

Ishqbaaaz के 'ओमकारा' कुणाल जय सिंह ने भारती कुमार संग लिए सात फेरे, देखिये Photos-Videos

शादी के लिबास में कुणाल जयसिंह और भारती कुमार बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे

Updated On: Dec 21, 2018 03:33 PM IST

Rajni Ashish

0
Ishqbaaaz के 'ओमकारा' कुणाल जय सिंह ने भारती कुमार संग लिए सात फेरे, देखिये Photos-Videos

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'इश्कबाज' में ओमकारा सिंह ओबरॉय के रोल में नजर आने वाले टीवी के हैंडसम हंक कुणाल जयसिंह ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और को-स्टार रही भारती कुमार के साथ कल मुंबई के इस्कॉन टेम्पल में सात फेरे ले लिया.इस शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई हैं. शादी के लिबास में कुणाल जयसिंह और भारती कुमार बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे. भारती कुमार जहां लाल रंग के शादी के जोड़े किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी तो वहीं दूल्हे राजा कुणाल जयसिंह सफेद रंग की शेरवानी ने दिखाई दिए. कुणाल और भारती की शादी के फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आप भी देखिये शादी की तस्वीरें और वीडियोज.

आपको बता दें कि कुणाल और भारती मुलाकात V TV के शो 'द बडी प्रोजेक्ट' के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi