हमने आपको बहुत पहले ही ये बता दिया था कि पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर बहुत जल्द स्टार प्लस पर अपने नए कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' के साथ दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने आ रहे हैं. हमने ये भी बताया था कि शो के पहले गेस्ट कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी होंगे जो अपनी फिल्म 'सिंबा' के प्रमोशन के लिए शो पर आने वाले हैं. अब शो के प्रोमो सामने आ गए हैं जो काफी मजेदार हैं और तेजी से वायरल हो रहे हैं.
हाल में स्टार प्लस के ट्विटर हैंडल पर शो के पहले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है. इस बेहद ही मजेदार प्रोमो में रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी, सुनील ग्रोवर के ऊपर थूकते नजर आ रहे हैं. दरअसल प्रोमो में दिख रहा है कि रणवीर सिंह के लिए सुगंधा मिश्रा चाय लेकर आती हैं जिसे पीते ही रणवीर पूरी चाय सुनील के ऊपर थूक देते हैं. इसके बाद रोहित शेट्टी भी ऐसा ही करते हैं. यहां तक कि सुगंधा और फराह खान भी चाय पीते ही सुनील के ऊपर थूक देते हैं जिसे देख सभी हंसी से लोट-पोट हो जाते हैं. आप भी देखिये ये वायरल वीडियो.
Jab Tea-ser aisa hai, toh picture kaisi hogi? #DontMiss #KanpurWaaleKhuranas, Starts 15th Dec, Sat-Sun at 9.30pm only on StarPlus@mishrasugandha @RanveerOfficial @WhoSunilGrover @TheFarahKhan @Aparshakti #RohitShetty pic.twitter.com/4JbSGbqw7e
— StarPlus (@StarPlus) December 12, 2018
शो का एक और प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में सुनील के साथी कॉमेडियंस रणवीर को डराते हुए नजर आ रहे हैं जिसका रोहित और फराह मजाक उड़ाते हैं. आपको बता दें कि 'कानपुर वाले खुरानाज' 15 दिसंबर 2018 से ऑनएयर होने जा रहा है.
When "Chidiya" gave Ranveer the shock of his life...
— StarPlus (@StarPlus) December 12, 2018
Watch #KanpurWaaleKhuranas, Starts 15th Dec, Sat-Sun at 9.30pm only on StarPlus.#CharchaKhaasBematlabBakwaas@RanveerOfficial @WhoSunilGrover @Aparshakti @TheFarahKhan @mishrasugandha #RohitShetty pic.twitter.com/j8p9D8qiZP
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.