live
S M L

बिग बॉस के बाद अब खतरों के खिलाड़ी-9 से भी श्रीसंत के लिए आई बुरी खबर, हुए एलिमिनेट

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीसंत ने लेजर बीम स्टंट में रिद्धिमा की वजह से श्रीसंत को हारना पड़ा

Updated On: Jan 21, 2019 10:53 PM IST

Rajni Ashish

0
बिग बॉस के बाद अब खतरों के खिलाड़ी-9 से भी श्रीसंत के लिए आई बुरी खबर, हुए एलिमिनेट

कलर्स के पॉपुलर और विवादों से भरे रियलिटी शो बिग बॉस 12 को भले ही श्रीसंत नहीं जीत पाए हों लेकिन अगर कहा जाए कि पूरा सीजन उनके इर्द गिर्द ही रहा तो ये गलत नहीं होगा।श्रीसंत की फैन फॉलोविंग बेहद ही शानदार रही और वो उनका अंत साथ देते रहे, इसलिए टास्क में पूरी तरह से हिस्सा नहीं लेने के बावजूद और कई बार बिग बॉस हाउस से भाग जाने की कोशिश करने के बाद भी श्रीसंत फिनाले तक पहुंचे और टीवी की फेवरेट बहू रही दीपिका कक्क्ड़ को टफ कम्पटीशन दिया।वहीं श्रीसंत के फैन उनके नए रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में जबरदस्त परफॉरमेंस की उम्मीद कर रहे थे। श्रीसंत स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-9 से बाहर हो गए हैं। शो में उनकी जर्नी शानदार रही। उन्होंने सभी स्टंट हीरो स्टाइल में किए। लेकिन तीसरे हफ्ते में वे चूक गए। पहली बार उन्हें फीयर फंदा मिला। जिसके बाद एलिमिनेशन राउंड से पहले उन्हें और रिद्धिमा को जोड़ी में स्टंट दिया गया। कॉर्डिनेशन में गड़बड़ होने की वजह से वे दोनों ये टास्क हार गए। जिसकी वजह से श्रीसंत को एलिमिनेशन राउंड में जाना पड़ा। शुरूआती एपिसोड्स में श्रीसंत ने शानदार परफॉरमेंस दी जिसे देख सभी उनके मुरीद हो गए। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीसंत इस शो से बाहर हो गए हैं। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीसंत ने लेजर बीम स्टंट में रिद्धिमा की वजह से श्रीसंत को हारना पड़ा। जिसकी वजह से श्रीसंत गुस्सा हो गए। एलिमिनेशन स्टंट में हर्ष, रिद्धिमा और श्रीसंत के बीच मुकाबला होना था। हर्ष और रिद्धिमा ने पहले जाकर बेहतरीन तरीके से स्टंट पूरा किया। जब बारी श्रीसंत की आई तो वे अलग ही एटिट्यूड में दिखे। जैसे ही श्रीसंत टास्क के लिए वे फ्रीज हो गए। वे अलग ही जोन में नजर आए। उन्होंने स्टंट के लिए ट्राई नहीं किया। वे अंदर जाकर मानो स्टेच्यू बन गए। श्रीसंत का ये रवैया देखकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए। अंत में श्रीसंत ने टास्क किया लेकिन वे बाकियों से पीछे रह गए। वे बहुत गुस्से में थे और बिना फ्लैग लिए बाहर आ गए। ये साफ दिखा कि श्रीसंत ने जानबूझकर खुद को एलिमिनेट किया है।

इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद रोहित शेट्टी ने श्रीसंत से पूछा- क्या हुआ? तुमने ये जानबूझकर किया है ना? ये दिख रहा है। श्रीसंत ने कहा- नहीं, मैं कोशिश कर रहा था। बाद में जब रोहित शेट्टी ने फोर्स करके पूछा तो भी श्रीसंत नहीं माने। सभी कंटेस्टेंट उनसे सवाल पूछते हैं लेकिन वे कारण नहीं बताते। रोहित शेट्टी भी श्रीसंत के एलिमिनेशन से काफी निराश दिखे। \

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi