live
S M L

The Kapil Sharma Show : कपिल के Comedy शो के पहले teaser ने हंसाने के बदले सबको कर दिया इमोशनल

'द कपिल शर्मा शो' के सेकंड सीजन का टीज़र जारी किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात है कि कॉमेडी शोज से इतर इस बार कपिल के शो के टीजर में आम जनता से इमोशनल कनेक्ट करने की कोशिश की गई है जो सीधे आम दर्शक के दिलों को छू रहा है

Updated On: Nov 27, 2018 11:07 PM IST

Rajni Ashish

0
The Kapil Sharma Show : कपिल के Comedy शो के  पहले teaser ने हंसाने के बदले सबको कर दिया इमोशनल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हमने आपको बताया था कि सोनी टीवी पर कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ एक बार फिर आपको सभी दुःख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आने वाले हैं. अब कपिल के शो का पहला टीजर सामने आ गया है. सोनी टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'द कपिल शर्मा शो' के सेकंड सीजन का टीज़र जारी किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात है कि कॉमेडी शोज से इतर इस बार कपिल के शो के टीजर में आम जनता से इमोशनल कनेक्ट करने की कोशिश की गई है जो सीधे आम दर्शक के दिलों को छू रहा है.टीजर में कपिल के शो को समाज के हर तबके को जोड़ने वाला बताया गया है. टीजर में ये भी दिखाया गया है कि कैसे कपिल के शो ने भारत के कोने कोने में रहने वाले हर वर्ग के भारतियों के तनाव और दुख को कम करने में उनकी मदद की गई है. आप भी देखिये कपिल के शो का ये वायरल टीजर.

आपको बता दें कि कपिल का शो टीवी का सबसे पॉपुलर शोज में से एक रहा करता था. लेकिन फिर बीच में कपिल की तबियत की वजह से शो को बीच में बंद कर दिया गया. अब कपिल फिर से फिट हो कर वापसी को तैयार हैं और उनके साथ ही उनके फैंस भी उनके नए शो को देखने के लिए बेकरार हैं. उम्मीद है कि कपिल इस बार भी अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

कपिल ने शेयर किया वेडिंग कार्ड

वहीं कपिल शर्मा आने वाले 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं. हमने आपको पहले ही बताया था कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आने वाले 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं. अब कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है. कपिल ने अपने इस कार्ड के जरिए उन्हें और गिन्नी को प्यार और आशीर्वाद देने की अपील की है. आप भी देखिये कपिल की शादी का ये कार्ड.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi