दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा के शानदार अभिनय से सजे पॉपुलर टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों..' ने अपने कंटेंट की वजह से खूब सुर्खियां बनाई थी. ये सीरियल एक्सट्रा मेरीटल अफेयर की कहानी पर आधारित था. इस सीरियल में दृष्टि एक ऐसी महिला (नंदिनी) के किरदार में दिखती थी, जिसकी वजह से उसकी ही दोस्त का घर उजड़ गया था. इस शो की कहानी को लेकर दर्शकों के एक वर्ग ने सोशल मीडिया पर अपन गुस्सा निकाला था. वहीं बाद में दृष्टि धामी ने शो छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. बाद में शक्ति अरोड़ा ने भी शो छोड़ दिया. वहीं हमने आपको ये भी बताया था कि 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' सीजन 2 को बनाया जा रहा है. अब शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है जिसमें अनेरी वजानी, तेजस्वी प्रकाश, कुणाल जयसिंह और रोहन गंडोत्रा की झलक नजर आई है.
इस प्रोमो में दिखाया गया है कि नंदिनी (दृष्टि धामी) और मौली (अदिति शर्मा) की बेटी परी और मिष्टी के इर्द गिर्द घूमने वाली है. इस प्रोमो में परी मिष्टी से पूछती है आखिर उसके लिए प्यार के क्या मायने है. इस सवाल का जवाब देते हुए मिष्टी कहती है कि मेरे लिए प्यार कमिटमेंट है जो कभी ना तोड़ा जाए. इसके तुरंत बाद मिष्टी परी से ही यही सवाल पूछती है तो परी कहती हुई नजर आ रही है कि प्यार और कमिटमेंट मेरे लिए नहीं बनी है.आपको बता दें कि 'सिलसिला बदलते रिश्तों का-2' कलर्स के डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर 5 मार्च 2019 से ऑनएयर किया जाएगा.
शो का प्रोमो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने तारीफों का पूल बांध दिए हैं.फैंस बस पहले एपिसोड देखने के लिए अब बेक़रार हैं. नीचे देखिये सोशल मीडिया पर फैंस कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.
Teja in a modern role is a dream come true
— Naima Nazifi -(Classy Mishti ) (@NaimaNazifi) February 27, 2019
And there she is ready to slay as Mishti
We can't wait to see you again babygirl #TejasswiPrakash #TremendousTejasswians #SilsilaBadalteRishtonKa2 #SilsilaBadallteRishtonKa2 pic.twitter.com/AlwyD3bPcP
Okay m excited..cabt wait to watch
— saniya (@tejasswiholic1) March 1, 2019
A req to makers plz dont glorify ema this tym..becoz the cast nd character sketch looks promising..#SilsilaBadalteRishtonKa2 https://t.co/FQF5Ub77IL
I love how still they are so united!!
— s h i v i k a (@kh1zra_farhan) March 1, 2019
Congo KJ ! I know you will NAILBIT as always!! Go on hero @KUNAL_JAISINGH #SilsilaBadalteRishtonKa2 #ShivikaForever pic.twitter.com/nfSaoOppIO
true bond is the one in which there is respect trust and true frdship !
— MauHaan Forever (@creationschhavi) March 1, 2019
cant wait to see their bond ! tuesday seems so far
two bigg treats on way ! mauli confession for ishaan and fresh start of these two !#mauhaan #misveer #mishti #silsilabadalterishtonka2 pic.twitter.com/f7pGvuA5UO
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.