live
S M L

Bhabi Ji Ghar Par Hain का बनेगा स्पिन ऑफ 'हप्पू के चप्पू', पढ़िए पूरी डिटेल्स

शो का नाम 'हप्पू के चप्पू' रखा गया है जिसमें हप्पू सिंह की मां और पत्नी की कहानी दिखाई जायेगी जो दर्शकों को और भी ज्यादा हंसाने और गुदगुदाने का काम करेगी

Updated On: Feb 05, 2019 08:15 AM IST

Rajni Ashish

0
Bhabi Ji Ghar Par Hain का बनेगा स्पिन ऑफ 'हप्पू के चप्पू', पढ़िए पूरी डिटेल्स

एंड टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' ने अपने अलहदा स्टोरीलाइन,डायलॉग्स और जबरदस्त अदाकारी की वजह से दर्शकों के दिलों पर खास जगह बना ली है। आसिफ शेख, रोहिताश गौड़, शुभांगी अत्रे और सौम्या टंडन जैसे पॉपुलर कलाकारों की उम्दा एक्टिंग से इस कॉमेडी शो ने दर्शकों के दिलों में अलग पहचान बनाई हैं। सिर्फ मुख्य कलाकार ही नहीं बल्कि इस शो के सपोर्टिंग कलाकार भी अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं। अब 'भाबीजी घर पर हैं' शो और इसके किरदारों की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए शो के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक 'भाबीजी घर पर है' के निर्माताओं ने इस शो का स्पिन ऑफ बनाने का फैसला लिया है जिसमें पॉपुलर किरदार दरोगा हप्पू सिंह की कहानी पर फोकस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि शो का नाम 'हप्पू के चप्पू' रखा गया है जिसमें हप्पू सिंह की मां और पत्नी की कहानी दिखाई जायेगी जो दर्शकों को और भी ज्यादा हंसाने और गुदगुदाने का काम करेगी।

बताया जा रहा है कि 'हप्पू के चप्पू' में दरोगा हप्पू की मां का रोल पॉपुलर फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी निभाने वाली हैं और इस सीरियल में उनका नाम कटोरी होगा। आपको बता दें कि हप्पू सिंह का किरदार योगेश त्रिपाठी निभाते हुए नजर आते हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi