live
S M L

Video : विकास गुप्ता को सांप के काटने पर 'दुश्मन न.1' शिल्पा शिंदे ने यूं उड़ाया मजाक

हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी' के शूट के दौरान विकास गुप्ता को सांप ने काट लिया था. अब शिल्पा शिंदे, विकास ने इस बात का मजाक उड़ाया है

Updated On: Aug 08, 2018 04:40 PM IST

Rajni Ashish

0
Video : विकास गुप्ता को सांप के काटने पर 'दुश्मन न.1' शिल्पा शिंदे ने यूं उड़ाया मजाक

पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' की विजेता रही शिल्पा शिंदे और शो के फाइनलिस्ट विकास गुप्ता की शो के दौरान खट्टी-मीठी लड़ाई ने शो की टीआरपी बढ़ाये रखी थी. शो खत्म होने के बाद भी ये दोनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में शिल्पा शिंदे ने विकास को सांप द्वारा काटे जाने की घटना का जबरदस्त मजाक उड़ाया. दरअसल कुछ दिन पहले अर्जेंटीना में विकास गुप्ता को 'खतरों के खिलाड़ी' में एक स्टंट के दौरान सांप ने काट लिया था. जिसके बाद विकास को इंजेक्शंस दिए गए. उन्हें ठीक होने में ज्यादा दिन लग सकते हैं.

वहीं हाल ही में शिल्पा शिंदे पुनीश-बंदगी के पहले गाने 'LOVE ME' के लॉन्च में पहुंची थी. लॉन्च के दौरान ही शिल्पा शिंदे से जब विकास गुप्ता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया.

जैसे ही शिल्पा के सामने विकास को सांप काटने वाली बात आई तो वो, पुनीश और बंदगी हंसने लगे. शिल्पा ने कहा, ''कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना.'' इस बात पर पुनीश तो शिल्पा शिंदे से भी एक कदम आगे बढ़ गए और बोले ''सांप ठीक है ना ? कहीं मर ना जाए एनाकोंडा.''

आप भी यहां नीचे ये वीडियो देख सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi